Advertisment

Pro Kabaddi 2023: PUN vs TAM Dream11 Prediction, संभावित प्लेइंग 7 अपडेट आज के PKL 10 मैच के लिए - 7 जनवरी, 2024

Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी के दसवें सीजन (Pro Kabaddi 2023) का 60वां मैच 7 जनवरी को पुनेरी पलटन और तमिल थलाइवाज(PUN vs TAM) के बीच खेला जाएगा

author-image
Joseph T J
New Update
tamil-thalaivas

tamil-thalaivas

Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी के दसवें सीजन (Pro Kabaddi 2023) में कल यानी 7 जनवरी को दो मुकाबले खेले जाएंगे। कल खेले जाने वाले डबल हेडर में पहला और प्रो कबड्डी लीग का 60वां मैच रात 8 बजे पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) और तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) के बीच मुंबई के एसवीपी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दिन का दूसरा और लीग का 61वां मैच बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) और हरियाणा स्टीलर्स  (Haryana Steelersके बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का यह मैच भी मुंबई के एसवीपी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisment

PKL 10 की बात करें तो पुनेरी पलटन ने अभी तक खेले 9 में से 8 मैच जीते हैं और टीम अंक तालिका में 41 पॉइंट्स के साथ टॉप  पर बनी हुई है। पुनेरी पलटन ने पिछले मैच में यूपी योध्धा को 40-31 से हराया था। वहीं तमिल थलाइवाज की बात करें तो थलाइवाज अब तक खेले गए 9 मैचों में महज 2 मुकाबले जीतने में काबयाब हो पाई है। और अंक तालिका में  13 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में नीचे से दूसरे पायदान पर मौजूद है। थलाइवास को पिछले मैच में बैंगलुरु बुल्स के हाथोंं 38-37 से करीबी हार का सामना करना पड़ा था।

मैच डिटेल - 

मैच - पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) बनाम तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) , 60वां मुकाबला

Advertisment

तारीख - 7 जनवरी, 2024, 8 PM IST

स्थान - मुंबई

PUN vs TAM के बीच Pro Kabaddi 2023 के 60वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7

Advertisment

पुनेरी पलटन  (PUN) - 

अहमद मुस्तफ़ा इनामदार, ईश्वर, हार्डी, अभिनेश नादराजन, गौरव खत्री, संकेत सावंत, पंकज मोहिते,  मोहित गोयत, बादल सिंह, आदित्य शिंदे

तमिल थलाइवाज (TAM) - 

नरेंद्र, एम. अभिषेक, मोहित, अजिंक्य पवार, हिमांशु, सागर (कप्तान), साहिल गुलिया 

PUN vs TAM के बीच Pro Kabaddi 2023 के 57वें मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestions #1: अहमद मुस्तफ़ा इनामदार, ईश्वर, हार्डी, अभिनेश नादराजन, गौरव खत्री, अजिंक्य पवार, हिमांशु, सागर, साहिल गुलिया 

कप्तान: गौरव खत्री, उपकप्तान:साहिल गुलिया

Fantasy Suggestions #2: ईश्वर, हार्डी, अभिनेश नादराजन, गौरव खत्री, अजिंक्य पवार, हिमांशु, सागर (कप्तान, सावंत, पंकज मोहिते,  मोहित गोयत

कप्तान: गुहिमांशु, सागर, उपकप्तान: अभिनेश नादराजन

पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) और तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) Pro Kabaddi 2023