MICT vs JSK Dream11 Prediction in Hindi, SA20 2024, Match 23: आज के मैच में MI Cape Town बनाम Joburg Super Kings की ड्रीम 11, प्लेइंग XI और फैंटसी टीम

MICT vs JSK Dream 11 Prediction: MI Cape Town बनाम Joburg Super Kings ड्रीम 11 टीम भविष्यवाणी, फैंटसी टीम, प्लेइंग XI, और स्क्वाड विवरण, SA20 2023, 23वां मैच केवल Sky247Hindi.net पर

author-image
Joseph T J
New Update
MI Cape Town

MI Cape Town (Photo Source: X/Twitter)

MICT vs JSK Dream 11 Prediction: SA20 2024 का 23वां मुकाबला एमआई केपटाउन (MICT) और जोबर्ग सुपर किंग्स (JSK) के बीच खेला जाएगा। एमआई केपटाउन को पिछले मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ 4 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। जोबर्ग सुपर किंग्स का पिछला मुकाबला प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ था, जो बारिश के चलते रद्द हो गया था।

MICT vs JSK मैच जानकारीः

Advertisment
Match Details
मैचएमआई केपटाउन (MICT) vs जोबर्ग सुपर किंग्स (JSK), Match-23
जगहन्यूलैंड्स, केपटाउन
दिन और समय29 जनवरी, सोमवार, 9:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
लाइव ब्रॉडकास्टिंग डिटेल्सजियोसिनेमा और स्पोर्ट्स 18

MICT vs JSK पिच रिपोर्ट:

न्यूलैंड्स, केपटाउन की पिच बल्लेबाजों को अधिक सहयोग प्रदान करते हुए नजर आएगी। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 186 रन है। टीम यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर सकती है।

MICT vs JSK हेड टू हेड रिकॉर्ड:

खेले गए कुल मैच3
जोबर्ग सुपर किंग्स जीता1
एमआई केपटाउन जीता2

MICT vs JSK संभावित प्लेइंग 11:

एमआई केपटाउन (MICT):

रेस्सी वैन डर डुसेन, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, कायरन पोलार्ड (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेलानो पॉटगिटर, जॉर्ज लिंडे, थॉमस केबर, नुवान थुसारा, कगिसो रबाडा

जोबर्ग सुपर किंग्स (JSK):

Advertisment

रीजा हेंड्रिक्स, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ल्यूस डु प्लॉय, सिबोनेलो मखान्या, मोईन अली, डोनोवन फेरेइरा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, लिजाड विलियम्स, नांद्रे बर्गर, इमरान ताहिर, डेविड वाइसी

MICT vs JSK SA20 2024 के 23वें मुकाबले के लिए MICT vs JSK Dream 11 Fantasy Suggestions:

ड्रीम 11 टीम 1ः 

विकेटकीपर- डोनोवन फेरेइरा, रयान रिकेल्टन

बल्लेबाज- रीजा हेंड्रिक्स, फाफ डु प्लेसिस, रेस्सी वैन डर डुसेन

ऑलराउंडर- मोईन अली, सैम करन, लियम लिविंगस्टोन

गेंदबाज- इमरान ताहिर, नांद्रे बर्गर, कगिसो रबाडा, नुवान थुसारा

कप्तान- रीजा हेंड्रिक्स उपकप्तान- सैम करन

ड्रीम 11 टीम 2ः 

विकेटकीपर- डोनोवन फेरेइरा, रयान रिकेल्टन

बल्लेबाज- रीजा हेंड्रिक्स, फाफ डु प्लेसिस, रेस्सी वैन डर डुसेन

ऑलराउंडर- मोईन अली, सैम करन, कायरन पोलार्ड

गेंदबाज- इमरान ताहिर, नांद्रे बर्गर, कगिसो रबाडा, नुवान थुसारा

कप्तान- सैम करन उपकप्तान- फाफ डु प्लेसिस

MI Cape Town Joburg Super Kings MICT vs JSK