Advertisment

Boxing Day Test Cricket: क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट, आखिर कैसे हुई इसकी शुरुआत और सभी जानकारी जानें एक क्लिक में

check out Boxing Day Test Cricket History, When and how it started, story Behind it and everything you need to know on sky247hindi.net: बॉक्सिंग डे टेस्ट क्रिकेट इतिहास, इसकी शुरुआत कब और कैसे हुई, इसके पीछे की कहानी और भी बहुत कुछ स्काई247hindi.net पर देखें।

author-image
Joseph T J
New Update
boxing day test cricket

Boxing Day Test Cricket: History, When and how it started, story Behind it and more

Boxing Day Test history and more details: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में टेस्ट मैच खेला जाएगा जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जा रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच भी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है। लेकिन आप यह सोच रहे होंगे की यह बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच है क्या और इसकी क्रिकेट में कैसे एंट्री हुई। नाम सुनकर आपको लग रहा होगा की यह दिन बॉक्सिंग से जुड़ा होगा?

Advertisment

आइए जानें बॉक्सिंग डे टेस्ट का इतिहास क्या है? आखिर 26 दिसंबर को ही क्यों होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट?

आइए जानें इस आर्टिकल में बॉक्सिंग डे टेस्ट से जुड़ी हर जानकारी। 

'बॉक्सिंग डे' का क्या है इतिहास? History of Boxing Day Test cricket?

Advertisment
  • दरअसल, क्रिसमस के एक दिन बाद यानी 26 दिसंबर को 'बॉक्सिंग डे' धूम-धाम से मनाया जाता है.
  • 'बॉक्सिंग डे' यूनाइटेड किंगडम समेत उन देशों में मनाया जाता है जो कभी ब्रिटिश साम्राज्य का हिस्सा थे.
  • इन देशों की फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा, नाइजीरिया, त्रिनिदाद-टोबैगो और साउथ अफ्रीका समेत कई देश शामिल हैं.

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की वजह? Reason Behind Starting Boxing Day Test Cricket

ऐसा माना जाता है कि तकरीबन 1800 के आसपास रानी विक्टोरिया के शासन में निचले ब्रिटिश समाज के नौकरों को क्रिसमस के दौरान अपने मालिकों से हाथ से चुने गए गिफ्ट दिए जाते थे. वहीं, इन गिफ्ट्स को 'क्रिसमस बॉक्स' नाम दिया गया. इसके बाद इस दिन को 'बॉक्सिंग डे' नाम से जाना जाने लगा. साथ ही इस दिन होने वाले मैच को 'बॉक्सिंग डे टेस्ट' का नाम दिया गया. 

Advertisment

How Boxing Day Test Cricket started? इस तरह शुरू हुआ बॉक्सिंग डे टेस्ट...

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में इसकी शुरूआत हुई, साल था 1892...  ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट का मैच क्रिसमस के समय खेला गया. विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स की टीमें आमने-सामने थी. इसके बाद पहला इंटरनेशनल बॉक्सिंग डे टेस्ट इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, साल था 1950. हालांकि, इस टेस्ट का आगाज 26 दिसंबर के बजाय 22 दिसंबर को हुआ था, टेस्ट का पांचवां दिन दिन बॉक्सिंग डे था.

बॉक्सिंग डे टेस्ट और मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम...

साल 1968 में पहली बार बॉक्सिंग डे पर टेस्ट मैच शुरू हुआ. इसके बाद 1980 से ऑस्ट्रेलिया हर साल 26 दिसंबर से शुरू होने वाले एक बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करता आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के अलावा साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसे देश भी दिन बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करता रहा है.

वहीं, भारत की बात करें तो पहली बार 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला. यह टेस्ट ड्रॉ पर छूटा था. इस भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव थे. 

SA VS IND