Advertisment

टेस्ट में भारत के लिए 3 दोहरे शतक.. फिर भी मैनेजमेंट ने फेंका टीम से बाहर, अब इस देश के लिए खेलेगा क्रिकेट

टेस्ट में भारत के लिए 3 दोहरे शतक.. फिर भी मैनेजमेंट ने फेंका टीम से बाहर, अब इस देश के लिए खेलेगा क्रिकेट, जानें कौन है वो खिलाड़ी..?

author-image
Joseph T J
New Update
Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया द्विपक्षीय सीरीजों में व्यस्त हो गई है। भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज पर 4-1 से कब्जा किया था। टीम इस वक्त मल्टीफॉर्मेट सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच गई है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस वक्त टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसके बाद 17 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज फिर 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। 

Advertisment

इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी नजर आएंगे। लेकिन चेतेश्वर पुजारा जो लंबे समय से टेस्ट फॉर्मेट में मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आए है, उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली है। जिसके चलते वह अब इंग्लैंड में ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है। 

ससेक्स के साथ वापस से जुड़कर खुश हैं चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा लगातार तीसरी बार इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट क्लब ससेक्स के लिए खेलने के लिए तैयार है। पुजारा ने 2024 काउंटी सीजन के लिए इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट क्लब ससेक्स के साथ फिर से कॉन्ट्रैक्ट किया है। ससेक्स में फिर से शामिल होने के बारे में बात करते हुए, पुजारा ने कहा, “मैंने पिछले दो सीजन में होव में अपने समय का भरपूर आनंद लिया है। ससेक्स परिवार में दोबारा शामिल होकर बहुत खुश हूं। मैं टीम में शामिल होने और इसकी सफलता में योगदान देने के लिए उत्साहित हूं।"

Advertisment

ससेक्स के लिए ऐसा रहा है चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन

ससेक्स क्लब के लिए चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप में 18 मैचों में 64.24 की औसत से 1863 रन बनाए, जिसमें 8 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है। वहीं भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर में 103 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने 19 शतकों की मदद से कुल 7195 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाए हैं। साथ ही अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में उन्होंने 257 मैचों में 51.36 की औसत से 19569 रन बनाए हैं। चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। 

 

IND vs SA Chesteshwar Pujara England County Cricket