Advertisment

IND vs SA 2024 Test Records: Boxing Day Test - बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत-दक्षिण अफ्रीका के टीम रिकॉर्ड देखें?

Check out the team records of India vs South Africa in the Boxing Day Test along with fascinating facts about these matches: बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के टीम रिकॉर्ड देखें।

author-image
Joseph T J
New Update
IND vs SA Test Match Schedule and Timings

IND vs SA 2024 Test Records: Boxing Day Test - Everything You Need to Know

SA vs IND Boxing Day Test Cricket Records/Stats: भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Afrcia) के बीच सेंचुरियन में 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट क्रिकेट खेला जाएगा। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका दौरे में 1-1 से टी-20 सीरीज ड्रा किया और उसके बाद 2-1 से वनडे सीरीज में जीत हासिल कर अब सीरीज सील करने के लिए टेस्ट मैच पर ध्यान देगी। भारत के सामने एक बड़ी चुनौती है और वह यह की आज तक टीम इंडिया साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में जीत हासिल नहीं कर पाया है। अब देखना है की क्या भारत यह रिकार्ड तोड़ पाता है या नहीं। 

Advertisment

इसी बीच फैंस के बीच में यह सवाल जरूर होगा की आखिर ये बॉक्सिंग डे टेस्ट क्रिकेट क्या है?

यहाँ देखें- Boxing Day Test Cricket: क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट, आखिर कैसे हुई इसकी शुरुआत और सभी जानकारी जानें एक क्लिक में

अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने 47 बॉक्सिंग डे टेस्ट में हिस्सा लिया है. इसमें 28 जीत, 10 हार और नौ ड्रॉ हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में चार जीत के साथ इंग्लैंड दूसरी सबसे सफल टीम है। भारत, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका ने दो-दो जीत हासिल की हैं।

Advertisment

SA vs IND Boxing Day Test Cricket Team Records

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहली बार 1992 में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला गया. अब तक दोनों टीमें 6 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेल चुकी हैं. जिसमें टीम इंडिया को महज 2 मैचों में जीत मिली है, जबकि साउथ अफ्रीका ने 4 मैच जीते हैं.

साल (Year)  Teams (टीम) (SA vs IND) स्थान (Place)  Win (जीत)
1992 साउथ अफ्रीका vs भारत पोर्ट एलिजाबेथ SA 9 विकेट से जीता
1996 साउथ अफ्रीका vs भारत डरबन SA 328 रन से जीता 
2006 साउथ अफ्रीका vs भारत डरबन SA 174 रन से जीता
2010 साउथ अफ्रीका vs भारत डरबन IND 87 रन से जीता   
2013 साउथ अफ्रीका vs भारत डरबन SA 10 विकेट से जीता 
2021 साउथ अफ्रीका vs भारत सेंचुरियन IND 113 रनों से जीता
Advertisment

 

SA VS IND