Advertisment

IND vs SA, 2nd T20I weather report: वर्ल्ड कप की तैयारियां हुई पानी-पानी; जानें कैसा रहेगा आज का मौसम?

आइए देखें भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, दूसरा टी20 मैच का मौसम रिपोर्ट।

author-image
Joseph T J
New Update
IND vs RSA

Check out - IND vs SA, 2nd T20I weather report and dream11 with youngsters to look out for!

IND vs SA, 2nd T20I weather report: पहले टी -20 क्रिकेट मैच में बारिश के बाद आज, मंगलवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच दूसरे मैच के दौरान भी बारिश की आशंका है. हालांकि, भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी उम्मीद कर रहे होंगे कि ग्वेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क के मैदान से बारिश दूर रहे और उन्हें मैच खेलने का मौका मिले.

Advertisment

गौरतलब है कि तीन मैचों की ट्टी-20 श्रृंखला का पहला मैच रविवार को डरबन में खेला जाना था; लेकिन लगातार बारिश के कारण मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया. दूसरे मैच के दौरान भी बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि, भारत के लिए यह मैच खेलना बेहद जरूरी है. टी-20 विश्व कप अगले साल होगा और उससे पहले भारत के पास तैयारी के लिए केवल पांच टी-20 मैच बचे हैं. इसलिए अब हर मैच का खास महत्व हो गया है.

IND vs SA, 2nd T20I मैच में इन युवा खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

चयन समिति ने अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए 17 खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल किया है. हालांकि, इसकी संभावना बहुत कम है कि सभी खिलाड़ियों को अब दो मैचों में मौका मिलेगा. यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टी 20 श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, अब शुभमन गिल की वापसी से इन दोनों में से किसी एक को टीम से बाहर बैठना पड़ेगा. अगर दूसरा टी-20 मैच योजना के मुताबिक होता है तो सभी की निगाहें रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई जैसे युवाओं के प्रदर्शन पर होंगी।

सब चाह रहे हैं की युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिले। ऐसा इसलिए की वह अगले साल होने वाले टी -20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार रहे। 

यहां देखें:  IND vs SA Dream11 Prediction, 2nd T20I: भारत बनाम साउथ अफ्रीका की ड्रीम 11, Playing 11, Fantasy cricket Tips, और स्क्वाड्स दूसरे टी20 मैच के लिए

SA vs IND: मैच जानकारी: 

मैच- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टी20

दिन और समय- 12 दिसंबर, रात 8:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

जगह- सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम, गकेबरहा

लाइव स्ट्रीमिंग- स्पोर्ट्स 18 और जियोसिनेमा 

Suryakumar Yadav IND vs SA SA VS IND