केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज ने 15 रन देकर छह विकेट लेकर दमदार प्रदर्शन किया. सिराज को अक्सर यह कहते हुए उद्धृत किया जाता है कि उनकी सफलता के पीछे विराट कोहली मुख्य कड़ी हैं। विराट की अगुवाई में आरसीबी से लेकर टीम इंडिया तक मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन में लगातार सुधार हो रहा है. ऐसा ही कुछ केपटाउन टेस्ट में देखने को मिला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विराट के गुरुमंत्र से मिला सिराज का विकेट -
विराट की कप्तानी के दिनों से ही विराट कोहली और मोहम्मद सिराज की ट्यूनिंग शानदार रही है . दोनों आईपीएल में एक टीम के लिए साथ खेलते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला. विकेट के पीछे खड़े होकर विराट कोहली ने सिराज को गुरुमंत्र दिया. उनका मंत्र इतना अच्छा काम किया कि सिराज को दो गेंद बाद ही विकेट मिल गया. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार पांच विकेट लेने का कारनामा पूरा किया. अब उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Even the king is excited for 22 January 🔥🙏#jaishriram #ramsiyaram #kingkohli #viratkohli #kohli #savsind #siraj #Prabhas pic.twitter.com/zBLAdUFsrI
— Vikas Thrikoni (@vikasthrikoni99) January 3, 2024
क्या था पूरा मामला?
दक्षिण अफ्रीका की पारी के 16वें ओवर में जब मार्को जानसन बल्लेबाजी करने आए तो उनके सामने सिराज गेंदबाजी कर रहे थे. सिराज ने इसी ओवर में डेविड बेडिंघम को आउट किया. जब जेनसन स्ट्राइक पर थे तो विकेट के पीछे से सिराज को उकसाते हुए विराट ने कहा कि उन्हें गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर रखना चाहिए ताकि गेंद जेनसन के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर वापस आए और उन्हें आउट कर दे. सिराज ने ठीक वैसा ही किया और दो गेंद बाद उन्होंने जानसन को अपना पांचवां विकेट दिलाया।
इस पारी में सिराज ने 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट लिए और यह सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही नहीं, बल्कि उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन था. इसने दक्षिण अफ्रीकी टीम को महज 55 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के सभी 10 विकेट भारतीय तेज गेंदबाजों ने झटके. सिराज के अलावा बुमराह ने दो विकेट लिए, जबकि मुकेश कुमार ने भी दो विकेट लिए. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के 9 बल्लेबाज कैच आउट हुए जबकि एकमात्र कप्तान डीन एल्गर क्लीन बोल्ड हुए।