भारतीय टीम इस समय तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। दोनों टीमें टी20 और वनडे खेल चुकी हैं, जबकि टेस्ट सीरीज अभी शुरू होनी बाकी है। अब टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पारिवारिक कारणों से भारत लौट आए हैं। कोहली प्रिटोरिया में चल रहे तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड गेम में हिस्सा नहीं ले पाए. बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि कोहली 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए समय पर जोहान्सबर्ग लौट आएंगे।
विराट कोहली तीन दिन पहले मुंबई के लिए रवाना हुए थे. इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट से इजाजत ली थी. कोहली के शुक्रवार (22 दिसंबर) को दक्षिण अफ्रीका लौटने की संभावना है। दूसरी ओर, 26 वर्षीय गायकवाड़ की उंगली 19 दिसंबर को पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में चोटिल हो गई थी. वह इस चोट से अभी तक पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं.
26 वर्षीय गायकवाड़ 19 दिसंबर को दूसरे वनडे के दौरान घायल हो गए थे. वह अभी तक ठीक नहीं हुए हैं. बीसीसीआई ने तीसरे वनडे से पहले गुरुवार को यह जानकारी दी. अब साफ है कि टेस्ट सीरीज के दौरान भी ऋतुराज चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाएंगे. इसी वजह से उन्हें टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है. यह युवा बल्लेबाज शनिवार को भारत पहुंचेगा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा