Advertisment

IND vs SA: सूर्यकुमार यादव को आउट कर तबरेज शम्सी ने क्यों दिखाया जूता, बताई सच्चाई

IND vs SA: Why did Tabrez Shamsi show his shoe by dismissing Suryakumar Yadav, told the truth

author-image
Joseph T J
New Update
SURYAKUMAR

IND vs SA: Why did Tabrez Shamsi show his shoe by dismissing Suryakumar Yadav, told the truth

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार 12 दिसंबर को टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और युवा स्टार रिंकू सिंह ने शानदार अर्धशतक लगाए. लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाज इस मैच में उन्हें जीत नहीं दिला सके. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज तबरेज शम्सी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने सूर्यकुमार यादव का विकेट लिया. तबरेज शम्सी ने विकेट लेने के बाद इस तरह जश्न मनाया कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शम्सी ने अपना जूता क्यों निकाला?

सूर्यकुमार यादव का विकेट लेने के बाद तबरेज शम्सी ने जिस तरह जूते उतारकर जश्न मनाया, उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ लोग सोच सकते हैं कि दक्षिण अफ्रीका में सूर्य का अपमान किया गया है। लेकिन हम आपको बताते हैं कि विकेट लेने के बाद हर गेंदबाज का अपना ट्रेडमार्क जश्न होता है. इसी तरह विकेट लेने के बाद शम्सी जूता उतारकर फोन नंबर डायल करने का नाटक करते हैं. इसके बाद वह बूट को फोन की तरह अपने कान पर लगाता है। हालांकि ये उनका पुराना स्टाइल है लेकिन इस वक्त इसकी खूब चर्चा हो रही है।

जश्न पर तबरेज़ शम्सी ने दी प्रतिक्रिया?

मैच के बाद शम्सी ने इस जश्न को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, मैंने विशेष आग्रह के कारण इस तरह का जश्न मनाया. शम्सी ने आगे कहा, उन्होंने इस तरह से जश्न मनाना बंद कर दिया है. लेकिन बॉर्डर पर मौजूद बच्चों ने उनसे एक खास डिमांड की थी. इसके बाद जब उन्होंने सूर्यकुमार यादव को 56 रन पर आउट किया तो वह जश्न मनाते नजर आए. उनकी गेंदबाजी ने भारत को 19.3 ओवर में 180 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई।

 

Suryakumar Yadav