भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार 12 दिसंबर को टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और युवा स्टार रिंकू सिंह ने शानदार अर्धशतक लगाए. लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाज इस मैच में उन्हें जीत नहीं दिला सके. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज तबरेज शम्सी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने सूर्यकुमार यादव का विकेट लिया. तबरेज शम्सी ने विकेट लेने के बाद इस तरह जश्न मनाया कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शम्सी ने अपना जूता क्यों निकाला?
सूर्यकुमार यादव का विकेट लेने के बाद तबरेज शम्सी ने जिस तरह जूते उतारकर जश्न मनाया, उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ लोग सोच सकते हैं कि दक्षिण अफ्रीका में सूर्य का अपमान किया गया है। लेकिन हम आपको बताते हैं कि विकेट लेने के बाद हर गेंदबाज का अपना ट्रेडमार्क जश्न होता है. इसी तरह विकेट लेने के बाद शम्सी जूता उतारकर फोन नंबर डायल करने का नाटक करते हैं. इसके बाद वह बूट को फोन की तरह अपने कान पर लगाता है। हालांकि ये उनका पुराना स्टाइल है लेकिन इस वक्त इसकी खूब चर्चा हो रही है।
सूर्यकुमार यादव को आउट करने के बाद तबरेज की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने अंदाज में जूता निकालकर नंबर डायल किया और लगे बात करने। शम्सी विकेट के बाद जूता निकालकर अपने पूर्व साउथ अफ्रीकी सीनियर स्पिनर इमरान ताहिर को कॉल लगाते है।#TabraizShamsi | #SuryakumarYadav | #INDvSA pic.twitter.com/m8mUTIYx5O
— Yogendra Mittal (@YogendraMitta13) December 13, 2023
जश्न पर तबरेज़ शम्सी ने दी प्रतिक्रिया?
मैच के बाद शम्सी ने इस जश्न को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, मैंने विशेष आग्रह के कारण इस तरह का जश्न मनाया. शम्सी ने आगे कहा, उन्होंने इस तरह से जश्न मनाना बंद कर दिया है. लेकिन बॉर्डर पर मौजूद बच्चों ने उनसे एक खास डिमांड की थी. इसके बाद जब उन्होंने सूर्यकुमार यादव को 56 रन पर आउट किया तो वह जश्न मनाते नजर आए. उनकी गेंदबाजी ने भारत को 19.3 ओवर में 180 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई।