साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ था. ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे मैच से बाहर हो गए थे. गायकवाड़ की जगह रजत पाटीदार को टीम में मौका मिला और इस मैच में रजत पाटीदार ने अपना वनडे डेब्यू किया. तीसरे मैच में गायकवाड़ की गैरमौजूदगी हर फैन के लिए हैरान करने वाली थी. लेकिन बीसीसीआई ने इस बारे में जानकारी साझा की है. बीसीसीआई ने बताया कि तीसरे मैच में ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय टीम का हिस्सा क्यों नहीं थे?
दूसरे मैच में ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए थे.
ऋतुराज गायकवाड़ सीरीज के पहले और दूसरे वनडे में खेलते नजर आए थे. हालांकि दोनों मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. लेकिन तीसरे मैच से बाहर होने की वजह गायकवाड़ की खराब फॉर्म नहीं बल्कि चोट है. जी हां, दूसरे मैच में फील्डिंग के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ की उंगली में चोट लग गई. बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी है.
चोट थोड़ी गंभीर थी, जिसके कारण उन्हें तीसरे मैच से बाहर बैठना पड़ा। इसकी जानकारी बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी दी है. बीसीसीआई ने लिखा, 'ऋतुराज की उंगली दूसरे मैच में चोटिल हो गई थी और वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो सके. फिलहाल ऋतुराज बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं।'
ऋतुराज की जगह रजत को मिला मौका -
तीसरे वनडे में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह रजत पाटीदार को मौका मिला. टीम इंडिया के लिए रजत पाटीदार का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था. हालांकि रजत लंबी पारी नहीं खेल सके लेकिन उन्होंने अपनी छोटी पारी में कुछ अच्छे शॉट खेले. रजत पाटीदार ने अपने पहले वनडे में 22 रन बनाए. भारत के लिए संजू सैमसन ने शानदार शतक लगाया. तीसरे मैच में संजू ने 108 रन बनाए और अपना पहला वनडे शतक लगाया.