Advertisment

Boxing Day Test Match: ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत का रिकॉर्ड देखें

Check out India's Record in Boxing Day Test Match, against Australia, New Zealand, South Africa: ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत का रिकॉर्ड देखें:

author-image
Joseph T J
New Update
India

India's Record in Boxing Day Test Match, against Australia, New Zealand, South Africa: टीम इंडिया साल 2023 का अंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट क्रिकेट खेलकर करेगी। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें टीम इंडिया ने सिर्फ 2 में जीत हासिल की है। आइए जानें बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में इंडिया का रिकार्ड क्या है?

Advertisment

1985 में, भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट नामक एक विशेष क्रिकेट मैच खेला था। खेल बिना किसी विजेता के समाप्त हुआ यानी ड्रा पर। कपिल देव भारतीय टीम के कप्तान थे. ग्रेग मैथ्यूज और एलन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत सारे अंक बनाए, जबकि क्रिस श्रीकांत, दिलीप वेंगसकर और खुद कपिल देव ने भारत के लिए अच्छे रन बनाए। इसके बाद रवि शास्त्री और शिवलाल यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया मैच ड्रॉ करवाने में कामयाब रही.

India's Record in Boxing Day Test Match, against Australia, New Zealand, South Africa

साल (Year) टीम (Team) स्थान (Venue) रिजल्ट (Result)
1985 ऑस्ट्रेलिया vs भारत मेलबर्न मैच ड्रॉ
1987 भारत vs वेस्टइंडीज कोलकाता मैच ड्रॉ
1991 ऑस्ट्रेलिया vs भारत मेलबर्न AUS 8 विकेट से जीता  
1992 साउथ अफ्रीका vs भारत पोर्ट एलिजाबेथ SA 9 विकेट से जीता 
1996 साउथ अफ्रीका vs भारत डरबन SA 328 रन से जीता 
1998 न्यूजीलैंड vs भारत वेलिंगटन NZ 4 विकेट से जीता 
1999 ऑस्ट्रेलिया vs भारत मेलबर्न AUS 180 रन से जीता 
2003 ऑस्ट्रेलिया vs भारत मेलबर्न AUS 9 विकेट से जीता 
2006 साउथ अफ्रीका vs भारत डरबन SA 174 रन से जीता 
2007 ऑस्ट्रेलिया vs भारत मेलबर्न AUS 337 रनों से जीता 
2010 साउथअफ्रीका vs भारत डरबन IND 87 रन से जीता 
2011 ऑस्ट्रेलिया vs भारत मेलबर्न AUS 122 रनों से जीता
2013 साउथअफ्रीका vs भारत डरबन SA 10 विकेट से जीता
2014 ऑस्ट्रेलिया vs भारत मेलबर्न मैच ड्रॉ
2018 ऑस्ट्रेलिया vs भारत मेलबर्न IND 137 रन से जीता
2020 ऑस्ट्रेलिया vs भारत  मेलबर्न IND 8 विकेट से जीता
2021 साउथ अफ्रीका vs भारत  सेंचुरियन IND 113 रनों से जीता 
Advertisment

 

SA VS IND