SA v IND: 21 दिसंबर को बोलैंड पार्क मैदान में मेहमान टीम इंडिया और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी और निर्णायक तीसरा वनडे मैच खेला गया। खेले गए इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारत तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रहा।
संजू सैमसन की शानदार शतकीय पारी
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया. एक समय टीम इंडिया 49 रन बनाकर दो विकेट खोकर मुश्किल में थी. ऐसे समय में संजू सैमसन ने समय पर खेलते हुए टीम को सहारा दिया. 114 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 108 रन बनाए। उन्हें तिलक वर्मा और रिंकू सिंह का साथ मिला, जिन्होंने क्रमश: 52 और 38 रन बनाए और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। अंत में टीम इंडिया ने 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 296 रन बनाए।
Sanju Samson scored his Maiden ODI Hundred and in Decider match and Indian flag flying in background.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) December 21, 2023
- What a picture..!!! 🇮🇳 pic.twitter.com/uLHBh1p9D9
भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते नजर आई मेजबान टीम
टीम इंडिया द्वारा दिए गए 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने शुरुआत में अच्छी बल्लेबाजी की. दक्षिण अफ्रीका की ओर से टोनी जी जॉर्जी ने अच्छी बल्लेबाजी की और 81 रन बनाकर भारतीय टीम के लिए खतरनाक बन गए. रन। लेकिन अर्शदीप के उनके गेंदबाजी आक्रमण पर पगबाधा का शिकार होने के बाद टीम इंडिया के लिए जीत आसान हो गई. टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप ने चार विकेट लिए और अवेशा खान और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लेकर हरिना की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी।
नतीजा ये हुआ कि साउथ अफ्रीकी टीम 45.5 ओवर में 218 रन पर आउट हो गई और 78 रन से हार गई। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली।
TEAM INDIA WON THE ODI SERIES BY 2-1 AGAINST SOUTH AFRICA...!!!!! 🇮🇳 pic.twitter.com/JfFhFAMLiS
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) December 21, 2023