SA vs IND 1st Test Weather Report: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू हो रही है, लेकिन सेंचुरियन में बादल छाए हुए हैं। भारत के अभ्यास सत्र के दिन ही यहां भारी बारिश शुरू हो गई है. इस बीच बारिश ने टीम की प्रैक्टिस में बाधा डाल दी है. सेंचुरियन में भारत का पूरे दिन का कार्यक्रम 25 दिसंबर को तय किया गया था। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को दोपहर से अभ्यास सत्र में भाग लेना था। इस बीच तीन सत्रों का आयोजन होना था. पहला अभ्यास सत्र भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होने वाला था। लेकिन सुबह से ही तेज बारिश शुरू हो गई है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा. 26 दिसंबर से शुरू होने वाले इस बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली की नजर एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी, इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए उन्हें सिर्फ 66 रनों की जरूरत है. ऐसा कीर्तिमान हासिल करने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज होंगे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है, उन्होंने इस टीम के खिलाफ 3 शतक लगाए हैं. कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 टेस्ट मैचों में 1236 रन बनाए हैं, जिसमें सर्वाधिक 254 रन हैं। सेंचुरियन में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में विराट कोहली से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है. कोहली लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं. 2023 वर्ल्ड कप के बाद कोहली ने ब्रेक लिया था. वह छुट्टियां मनाने लंदन गये थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से भी बाहर हो गए। अब कोहली टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं और पहले ही टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने की कगार पर हैं.
Merry Christmas from a very rainy Centurion. Been pouring down since last night. Unlikely that India's final practice session before the Boxing Day Test will take place. Fingers crossed.
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) December 25, 2023
60-80% chances of rain on Day 1. #SAvIND pic.twitter.com/8wpL9y8AgN