Advertisment

SA vs IND ODI : साउथ अफ्रीका vs भारत पहला वनडे 17 दिसंबर को, भारत में इतने बजे शुरू होगा मैच?

checkout SA vs IND ODI & Test Match Schedule, when and where to watch in india: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच वनडे मुकाबले 17 से, जानें कितने बजे से शुरू होगा मैच?

author-image
Joseph T J
New Update
IND vs SA Dream11

SA vs IND ODI & Test Match Schedule, when and where to watch

SA vs IND ODI & Test Match Schedule:भारत ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली। पहला मैच रद्द होने के बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरे मैच में जीत हासिल की। इसके बाद आखिरी करो या मरो मैच में टीम इंडिया ने 106 रन से जीत हासिल कर सीरीज को हारने से बचा लिया और 1-1 से ड्रा किया। 

Advertisment

T20I सीरीज के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी, जो 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक खेले जाएंगे। पहला वनडे मैच जोहान्सबर्ग में, दूसरा गकेबरहा में और तीसरा पार्ल में खेला जाएगा। इसके बाद भारत प्रोटियाज टीम के खिलाफ दो टेस्ट भी खेलेगा। पहले लाल गेंद का खेल सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में बॉक्सिंग डे टेस्ट (26-30 दिसंबर) तक होगा। यह दौरा 3 से 7 जनवरी तक केपटाउन के न्यूलैंड्स में दूसरे टेस्ट के साथ समाप्त होगा।

साउथ अफ्रीका बनाम भारत वनडे सीरीज मैच शेड्यूल (SA vs IND ODI Match Schedule and Timings):

तारीख मैच  जगह  समय (भारतीय समयानुसार)
17 दिसंबर  पहला वनडे  जोहान्सबर्ग दोपहर 1:30 बजे 
19 दिसंबर  दूसरा वनडे  गकेबरहा शाम 4:30 बजे 
21 दिसंबर  तीसरा वनडे पार्ल शाम 4:30 बजे
Advertisment

साउथ अफ्रीका बनाम भारत टेस्ट सीरीज मैच शेड्यूल  (SA vs IND Test Match Schedule and Timings):

तारीख मैच  जगह  समय (भारतीय समयानुसार)
26 दिसंबर- 30 दिसंबर, 2023 पहला टेस्ट सेंचुरियन दोपहर 1:30 बजे
3 जनवरी- 7 जनवरी, 2024 दूसरा टेस्ट केपटाउन दोपहर 2 बजे


South Africa vs India Match Live Streaming, When & Where to watch in India: भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच लाइव कहाँ देखें?

Advertisment

IND vs SA मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। मैचों को डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

भारत का Squad For ODI series against South Africa

केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर

SA VS IND