Advertisment

SA vs IND: "Power of Yadav"- सूर्या के शतक के बाद 'Birthday Boy' कुलदीप यादव की फिरकी ने साउथ अफ्रीका को किया चकनाचूर

SA vs IND: Suryakumar Yadav and Kuldeep Yadav Shines as India beat South Africa by 106 runs in 3rd T20I- तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने दिखाया शानदार खेल, साउथ अफ्रीका को 106 रनों से मात दी

author-image
Joseph T J
एडिट
New Update
Kuldeep Yadav Suryakumar Yadav

Kuldeep Yadav Suryakumar Yadav (Photo Source: X/Twitter)

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला गया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बोर्ड पर लगाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 94 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 106 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज दोनों टीमों के बीच 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई।

Advertisment

 सूर्या ने टी20 करियर में जड़ा चौथा शतक 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को थोड़ी खराब शुरूआत मिली थी। 29 के स्कोर पर टीम ने दो विकेट गंवा दिए थे। शुभमन गिल (8 रन) और तिलक वर्मा गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए थे। जिसके बाद यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव के बीच 112 रनों की साझेदारी हुई।

यशस्वी जायसवाल ने 41 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 60 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 56 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 100 रनों की पारी खेली, और चौथा टी20 शतक भी जड़ा। जिसके बल पर टीम 201 रन के स्कोर पर पहुंच पाई। साउथ अफ्रीकी गेंदबाज केशव महाराज और लिजाड विलियम्स के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे। 

Advertisment

कुलदीप यादव के 5 विकेट हॉल ने उडाए साउथ अफ्रीका के होश

लक्ष्य का पीछा करने साउथ अफ्रीकी टीम शुरू से ही मुसीबत में नजर आई। 75 के स्कोर पर टीम ने 5 विकेट गंवा दिए थे। डेविड मिलर मात्र (35 रन) बना पाए। मिलर के अलावा कोई बल्लेबाज अच्छा खेल नहीं दिखा पाए। कुलदीप यादव ने 2.5 ओवरों में 17 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया। वहीं रवींद्र जडेजा के नाम 2 विकेट और मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह के नाम 1-1 विकेट शामिल रहा। 

यहां देखें भारत के जीत के बाद फैंस के रिएक्शन-

Advertisment

Suryakumar Yadav Kuldeep Yadav IND vs SA