Advertisment

टी20 मैच से लौटते वक्त बस में हुई सूर्यकुमार-अर्शदीप की लड़ाई: वीडियो वायरल

SuryaKumar Yadav angry on Arshdeep Singh, watch video: अर्शदीप सिंह पर भड़के सूर्यकुमार, वीडियो हुआ वायरल।

author-image
Joseph T J
New Update
suryakumar

SuryaKumar Yadav angry on Arshdeep Singh, watch video

SuryaKumar Yadav angry on Arshdeep Singh video: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव बतौर कप्तान सीरीज बराबर करने में सफल रहे. अपनी कप्तानी के साथ-साथ उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भी फैन्स का दिल जीता. मैदान पर तो सूर्या बेहद कूल अंदाज में कप्तानी करते नजर आए, लेकिन मैदान के बाहर सूर्यकुमार यादव का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. दरअसल सोशल मीडिया पर सूर्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अर्शदीप सिंह पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं।

बस में सूर्या को हुआ अर्शदीप पर गुस्सा -

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में सूर्यकुमार यादव टीम बस में अर्शदीप पर गुस्सा होते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. सूर्या के गुस्से का ये वीडियो बाहर मौजूद एक फैन ने शूट कर लिया और इंटरनेट पर अपलोड कर दिया. कुछ ही देर में ये वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में दिख रहा है कि सूर्या किसी बात को लेकर अर्शदीप से नाराज हैं. हालाँकि, यह स्पष्ट नहीं है कि सूर्या को किस बात पर गुस्सा आया।

तीसरे टी20 में महंगे रहे अर्शदीप सिंह-

सूर्या के अर्शदीप से नाराज होने की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन तीसरे टी20 में अर्शदीप सिंह बेहद महंगे रहे. संभावना है कि सूर्या इस बात से अर्शदीप से नाराज थे, क्योंकि वीडियो तीसरे टी20 के बाद का है, जब टीम इंडिया बस से होटल लौट रही थी. तीसरे टी20I में अर्शदीप सिंह ने दो छक्कों में 15.50 की इकॉनमी से 31 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया। सूर्या ने फिर उन्हें तीसरा ओवर फेंकने के लिए नहीं दिया.

आखिरी टी20 में सूर्या ने जड़ा शतक-

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में थे. आखिरी टी20 में उन्होंने अपने टी20 करियर का चौथा शतक लगाया. सूर्या ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए. सूर्या ने दो मैचों में 78 की औसत से 156 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला. सूर्या ने तीसरे टी20 मैच में 55 गेंदों में तेज शतक लगाया.

Suryakumar Yadav