Advertisment

'राम सिया राम' गाना बजते ही विराट कोहली बने 'श्रीराम', वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल

Virat Kohli: As soon as the song 'Ram Siya Ram' was played, Virat Kohli became 'Shri Ram', the video set the internet on fire. विराट कोहली: 'राम सिया राम' गाना बजते ही विराट कोहली बने 'श्रीराम', वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग

author-image
Joseph T J
एडिट
New Update
virat kohli

Virat Kohli: As soon as the song 'Ram Siya Ram' was played, Virat Kohli became 'Shri Ram', the video set the internet on fire.

Virat Kohli: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच बुधवार (3 जनवरी) को केपटाउन में शुरू हुआ। दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका निर्णय ग़लत था. दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम पहली पारी में 55 रन पर आउट हो गई. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए. अफ्रीकी टीम की पारी के दौरान विराट कोहली का अनोखा अंदाज देखने को मिला.

Advertisment

जब दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज बल्लेबाजी करने आए तो स्टेडियम में मौजूद डीजे ने फिल्म आदिपुरुष का गाना 'राम सिया राम' बजा दिया. ये देखकर कोहली खुश हो गए. उन्होंने हाथ जोड़कर भगवान श्री राम की तरह धनुष उठाने की मुद्रा बनाई। ये देखकर स्टेडियम में बैठे फैंस खुश हो गए. लोगों को कोहली का अंदाज पसंद आया और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वनडे सीरीज के दौरान भी बजा था गाना

इससे पहले भी जब भी केशव महाराज बल्लेबाजी करने आते थे तो ये गाना बजाया जाता था. भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे के दौरान जब महाराज बल्लेबाजी करने उतरे तो पर्ल में 'राम सिया राम' गाना बज रहा था. फिर केएल राहुल ने केशव महाराज से भी इस बारे में पूछा.

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 55 रन पर समाप्त -

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 55 रन पर समाप्त हुई. पहले मैच में औसत दिखने वाले भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए. जसप्रित बुमरा और मुकेश कुमार ने दो-दो विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका के केवल दो बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका. एडेन मार्करम (2), डीन एल्गर (4), टोनी डेजॉर्ज (2), ट्रिस्टन स्टब्स (3), मार्को जानसन (0), केशव महाराज (1), कैगिसो रबाडा (1), आंद्रे बर्जर (4) आउट हुए। रन। ।
Virat Kohli