Virat Kohli: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच बुधवार (3 जनवरी) को केपटाउन में शुरू हुआ। दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका निर्णय ग़लत था. दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम पहली पारी में 55 रन पर आउट हो गई. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए. अफ्रीकी टीम की पारी के दौरान विराट कोहली का अनोखा अंदाज देखने को मिला.
जब दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज बल्लेबाजी करने आए तो स्टेडियम में मौजूद डीजे ने फिल्म आदिपुरुष का गाना 'राम सिया राम' बजा दिया. ये देखकर कोहली खुश हो गए. उन्होंने हाथ जोड़कर भगवान श्री राम की तरह धनुष उठाने की मुद्रा बनाई। ये देखकर स्टेडियम में बैठे फैंस खुश हो गए. लोगों को कोहली का अंदाज पसंद आया और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Virat Kohli acting like Lord Ram on field today 🙏❤️ pic.twitter.com/7W1whSw4Yv
— ` (@musafir_tha_yr) January 3, 2024
वनडे सीरीज के दौरान भी बजा था गाना
इससे पहले भी जब भी केशव महाराज बल्लेबाजी करने आते थे तो ये गाना बजाया जाता था. भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे के दौरान जब महाराज बल्लेबाजी करने उतरे तो पर्ल में 'राम सिया राम' गाना बज रहा था. फिर केएल राहुल ने केशव महाराज से भी इस बारे में पूछा.