Advertisment

World Test Championship (WTC) Points Table 2023-25: भारत vs साउथ अफ्रीका मैच के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा गेम, देखें कौन टॉप पर

WTC Points Table: Check out the latest World Test Championship (WTC) points table 2023 to 2025 with team standings & PCT only on SKY247Hindi.net. डब्ल्यूटीसी अंक तालिका: टीम स्टैंडिंग और पीसीटी के साथ नवीनतम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक तालिका 2023 से 2025 केवल SKY247hindi.net पर देखें।

author-image
Joseph T J
New Update
 SA vs IND 2nd Test

WTC Points Table 2023-25 | World Test Championship (WTC) Points Table and Team Standings

World Test Championship (WTC)  Points Table 2023-25 : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन में खेला गया है। इस मैच में भारत ने अफ्रीका पर सात विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. टीम इंडिया केपटाउन में अफ्रीका को हराने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है. वहीं, दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही। भारत की इस जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की पहली पारी 55 रन पर समाप्त हुई. फिर जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 153 रन बनाए और 98 रन की बढ़त ले ली. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 176 रन पर आउट हो गई. इस तरह टीम इंडिया को जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम इंडिया ने 12 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

SA vs IND, 2nd Test: भारत की ऐतिहासिक विजय -

भारत ने केपटाउन टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया. भारत ने यहां पहली बार कोई टेस्ट मैच जीता है. केपटाउन में यह भारत का सातवां टेस्ट मैच था. इससे पहले छह में से चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. दो मैच ड्रा रहे. भारत ने केपटाउन टेस्ट जीतकर सीरीज भी 1-1 से बराबर कर ली. यह दूसरी बार है जब भारत दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रा कराने में सफल रहा है। इससे पहले 2010-11 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई थी. इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका  (World Test Championship (WTC) Points Table and Team Standings) में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। 

आइए देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच के बाद कैसा है वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल

Let's Look World Test Championship (WTC) Points Table and Team Standings after SA vs IND, 2nd Test

WTC 2023-25 Points Table after SA vs IND, 2nd Test  2023 Till 4th January

Pos Team Matches Won Lost Drawn Points PCT (%)
1 India 4 2 1 1 26 54.16
2 South Africa 2 1 1 0 12 50
3 New Zealand 2 1 1 0 12 50
4 Australia 7 4 2 1 42 50
5 Bangladesh 2 1 1 0 12 50
6 Pakistan 4 2 2 0 22 45.83
7 West Indies 2 0 1 1 4 16.67
8 England 5 2 2 1 9 15
9 Sri Lanka 2 0 2 0 0 0

last updated till 4th January 2024

WTC 2023-25 ​​Points Table