in

विराट कोहली-बाबर आजम समेत तमाम क्रिकेटर्स ने रोजर फेडरर के संन्यास पर दी प्रतिक्रियाएं

फेडरर और नडाल की जोड़ी को जैक सॉक-टियाफो की जोड़ी ने हराया।

लेवर कप 2022 में टीम यूरोप और टीम वर्ल्ड के बीच हुए मुकाबले में टेनिस के दिग्गज रोजर फेडरर ने स्टार राफेल नडाल के साथ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। मैच के बाद एक ऐसा पल आया कि नडाल और फेडरर दोनों भावुक हो गए और रो पड़े। दोनों खिलाड़ियों के भावुक होने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुए।

इसके अलावा क्रिकेट जगत ने भी फेडरर की तारीफ की। पूर्व भारतीय कप्तान और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली सहित कई क्रिकटरों ने स्विस खिलाड़ी को उनके 24 साल के शानदार करियर के लिए ट्विटर पर शुभकामनाएं दीं।

यहां देखिए क्रिकेटरों द्वारा रोजर फेडरर के संन्यास पर दिए गए बधाई संदेश-

 

फेडरर-नडाल की जोड़ी को मिली हार

लेवर कप 2022 में रोजर फेडरर ने अपने करियर के आखिरी मैच में स्पेनिश स्टार राफेल नडाल के साथ अमेरिकी जोड़ी जैक सॉक और टियाफो के खिलाफ मुकाबला खेला। हालांकि फेडरर और नडाल की जोड़ी लेवर कप के फाइनल मैच में हार गई। सॉक और टियाफो ने फेडरर और नडाल की जोड़ी को 4-6, 7-6, 11-9 से हराया।

जिस पल मैच समाप्त हुआ, मैदान में मौजूद हर शख्स भावुक हो गया। लोगों को देख फेडरर और नडाल की आंखों में भी आंसू आ गए। 1998 में डेब्यू करने के बाद अपने 24 साल के लंबे करियर के साथ फेडरर ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस को अलविदा कह दिया है।

फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं और वह नोवाक जोकोविच (21) व राफेल नडाल (22) से पीछे हैं। रोजर फेडरर, राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच और एंडी मरे की बिग-4 लेवर कप 2022 में टीम यूरोप का हिस्सा थे।

झूलन गोस्वामी के विदाई मैच में रो पड़ी कप्तान हरमनप्रीत कौर, वीडियो आपको कर देगा भावुक

वीडियो : विदाई मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने झूलन गोस्वामी को दिया गार्ड ऑफ ऑनर