Advertisment

एकबार फिर होगी डेनियल मेदवेदेव और नोवाक जोकोविच की टक्कर

रूस के डेनियल मेदवेदेव ने पेरिस मास्टर्स फाइनल में जगह बनाई, अब उनका सामना यूएस ओपन फाइनल के विपक्षी नोवाक जोकोविच से होगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Novak Djokovic vs Daniil Medvedev. (Photo Source: USA Today)

Novak Djokovic vs Daniil Medvedev. (Photo Source: USA Today)

वर्ल्ड नंबर 2 रूस के डेनियल मेदवेदेव ने जर्मनी के एलेक्सेंडर ज्वेरेव को 6-2, 6-2 से मात देकर पेरिस मास्टर्स के फाइनल में जगह बनाई। खिताबी मुकाबले में मेदवेदेव का सामना यूएस ओपन फाइनल के अपने विपक्षी खिलाड़ी नोवाक जोकोविच से होगा।

Advertisment

मेदवेदेव ने छह ऐसेस दागे और लगभग पहले सर्व पर 80% अंक जुटाए। वहीं, ज्वेरेव ने चार डबल फाल्ट सर्व किया और दूसरे सेट में अपना आपा भी खोया, जब उन्होंने अपना रैकेट पटक दिया। वहीं, मेदवेदेव ने पूरे मुकाबले में कमाल का टेनिस खेला और बिना पसीना बहाए जीत दर्ज की।

मेदवेदेव का खिताबी मुकाबले में सामना सर्बिया के नोवाक जोकोविच से होगा, जिनके खिलाफ यह उनका 10वां मैच होगा। रूसी खिलाड़ी मेदवेदेव ने ही 2021 में चारों ग्रैंडस्लैम का क्लीन स्वीप मारने की जोकोविच की उम्मीदों पर पानी फेरा था। उन्होंने सितंबर में यूएस ओपन के फाइनल में सर्बियाई खिलाड़ी को पराजित कर अपना पहला मेजर खिताब जीता।

जोकोविच और मेदवेदेव ने की एक-दूसरे की तारीफ

नोवाक जोकोविच ने अपने प्रतिद्वंदी डेनियल मेदवेदेव की तारीफ करते हुए कहा, "वह शानदार टेनिस खेल रहे हैं। वह काफी तेज सर्व कर रहे हैं। ऐसा लगता है उन्होंने एक लय पकड़ ली है।" रिकॉर्ड सातवीं बार साल का अंत विश्व नंबर 1 रहते हुए करने वाले जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में मेदवेदेव को हराया था, लेकिन यूएस ओपन फाइनल में रूसी खिलाड़ी ने हिसाब बराबर कर लिया।

जोकोविच ने मेदवेदेव के साथ अपनी प्रतिद्वंदिता को लेकर कहा, "पिछले बार जब हमारा मुकाबला हुआ था, तो उन्होंने मुझे आसानी से हरा दिया। उम्मीद है, इस बार मैं हिसाब चुकता कर लूंगा।" दूसरी तरफ, जब मेदवेदेव से सर्बियाई खिलाड़ी का सामना करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "जब मैं छोटा था तो मैं उन्हें टीवी पर देखता था। मुझे हमारा पहला मैच याद है जो डेविस कप में हुआ था, वह जादुई था।"

ATP