in ,

टेनिस स्टार रोजर फेडरर के बहुत बड़े प्रशंसक हैं ये पांच क्रिकेटर

रोजर फेडरर ने गुरुवार 15 सितंबर को टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी।

Virat Kohli and Roger Federer: (Image Source: Twitter)
Virat Kohli and Roger Federer: (Image Source: Twitter)

रोजर फेडरर ने गुरुवार 15 सितंबर को टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी। टेनिस स्टार लेवर कप 2022 के बाद खेल को अलविदा कह देंगे। स्टार टेनिस खिलाड़ी के इस ऐलान के बाद टेनिस जगत से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं मिलीं। इसके अलावा उन्हों क्रिकेट जगत से भी बधाई संदेश मिले। कई क्रिकेटरों ने उन्हें ट्विटर पर बधाई दी।

इस आर्टिकल में हम ऐसे पांच क्रिकेटरों की बात करेंगे, जो रोजर फेडरर के बहुत बड़े प्रशंसक और उनकी खूब तारीफ करते हैं।

1. सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar and Roger Federer: (Image Source: Twitter)
Sachin Tendulkar and Roger Federer: (Image Source: Twitter)

सचिन तेंदुलकर कई दफा रोजर फेडरर की खुलकर तारीफ कर चुके हैं। 2010 में ट्विटर पर एक प्रशंसक के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया था कि स्टार टेनिस फेडरर उनके फेवरेट हैं। यहां देखें सचिन तेंदुलकर का वो पुराना ट्वीट।

A general view of the new Perth stadium. (Photo by Paul Kane/Getty Images)

अंडर -19 महिला विश्व कप के शेड्यूल की हुई घोषणा, ग्रुप चरणों में भारत का इन टीमों से होगा सामना

Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

विराट कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट से करते हैं 8.69 करोड़ की कमाई : रिपोर्ट्स