रोजर फेडरर ने गुरुवार 15 सितंबर को टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी। टेनिस स्टार लेवर कप 2022 के बाद खेल को अलविदा कह देंगे। स्टार टेनिस खिलाड़ी के इस ऐलान के बाद टेनिस जगत से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं मिलीं। इसके अलावा उन्हों क्रिकेट जगत से भी बधाई संदेश मिले। कई क्रिकेटरों ने उन्हें ट्विटर पर बधाई दी।
इस आर्टिकल में हम ऐसे पांच क्रिकेटरों की बात करेंगे, जो रोजर फेडरर के बहुत बड़े प्रशंसक और उनकी खूब तारीफ करते हैं।
1. सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर कई दफा रोजर फेडरर की खुलकर तारीफ कर चुके हैं। 2010 में ट्विटर पर एक प्रशंसक के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया था कि स्टार टेनिस फेडरर उनके फेवरेट हैं। यहां देखें सचिन तेंदुलकर का वो पुराना ट्वीट।
@Kunal_Dshah hello Kunal, my all time favourite tennis player is Roger Federer.I grew up watchin Borg,McEnroe n also like Becker,Sampras
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 29, 2010