Advertisment

राफेल नडाल के यूएस ओपन से बाहर होने पर बाकी खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, जानें क्यों?

टेनिस स्टार करेन खाचानोव का मानना ​​है कि यूएस ओपन 2022 में राफेल नडाल के चौथे दौर से बाहर होने से सबके लिए ट्रॉफी जीतने का शानदार मौका है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rafael Nadal. (Photo Source: Twitter)

Rafael Nadal. (Photo Source: Twitter)

टेनिस स्टार करेन खाचानोव का मानना ​​है कि यूएस ओपन 2022 में राफेल नडाल के चौथे दौर से बाहर होने से अन्य खिलाड़ियों के लिए ट्रॉफी जीतने का शानदार मौका है। करेन खाचानोव अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने करियर के पहले ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक योद्धा की तरह लड़ रहे हैं।

Advertisment

मंगलवार, 6 सितंबर की रात उन्होंने निक किर्गियोस को 7-5, 4-6, 7-5, 6-7(3), 6-4 से तीन घंटे 39 मिनट में हराकर अंतिम चार में अपनी जगह बनाई है। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में खाचानोव ने कहा कि नडाल के बाहर होने से उन्हें मानसिक रूप से कोई फर्क नहीं पड़ा है, लेकिन ड्रॉ में रहने वाले हर खिलाड़ी को अब पता चल गया है कि उनके पास अपना पहला मेजर टूर्नामेंट जीतने का मौका है।

करेन खाचानोव का बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि, “ईमानदारी से कहूँ तो मैं मानसिक रूप से प्रभावित नहीं हुआ। राफेल यहाँ अपने सभी मैच जीतने के लिए आए थे और, मुझे भी अपने सभी मैच जीतने हैं। लेकिन फाइनल में उनसे मुकाबला करने के लिए मुझे अभी लंबा समय तय करना है।”

Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि, “मैं कहना चाहूँगा की उनके रेस से बाहर होने के बाद सभी लोगों को यह लगता है कि उनके लिए ट्रॉफी अपने नाम करने का अवसर है। मैं कहूंगा कि शायद ऐसा होने से प्रतियोगिता का स्तर सभी के लिए बढ़ गया है।”

नडाल चोट लगने के बावजूद खेलते रहें

नडाल चोट लगने के बावजूद जीत के साथ तीसरे दौर में पहुंचे थे। राफेल नडाल ने दूसरे दौर के मुकाबले में चार सेटों में इटली के फैबियो फोगनिनी को 2-6, 6-4, 6-2, 6-1 से शिकस्त दी थी। उस मैच में नडाल ने पहला सेट हारने के बाद अपने पैर पर रैकेट मारकर खुद को ही घायल कर लिया था। लेकिन चोटिल होने के बावजूद नडाल ने दूसरा और तीसरा सेट जीतकर बेहतरीन वापसी की थी। चौथे सेट में एक बार फिर उनका रैकेट उनकी नाक पर लग गया, जिसके बाद उनके नाक से खून निकलने लगा और वह कोर्ट पर ही लेट गए थे और उन्हें थोड़ा चक्कर आ रहा था। लेकिन मेडिकल टाइम आउट के बाद वह नाक पर पट्टी बांधकर कोर्ट में लौटे और चौथा सेट 6-1 से जीतकर तीसरे दौर में प्रवेश किया था।

Advertisment

 

General News