Advertisment

नोवाक जोकोविच को यूएस ओपन 2022 से बाहर किए जाने पर जॉन इस्नर ने जताई निराशा, कहा यह पागलपन है

एक ट्वीट में किसी फैन ने पूछा की क्या कोई जोकोविच के साथ खड़ा है तब जॉन इस्नर ने 21 बार के मेजर चैंपियन को अपना समर्थन दिया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Novak Djokovic ( Image Credit: Twitter)

Novak Djokovic ( Image Credit: Twitter)

जॉन इस्नर ने बुधवार, 3 अगस्त को नोवाक जोकोविच और यूएस ओपन 2022 से उन्हें बाहर किए जाने को लेकर अपनी भावना व्यक्त की है। मौजूदा स्थितियों के हिसाब से जोकोविच फाइनल ग्रैंड स्लैम से बाहर रहेंगे क्योंकि उन्होंने कोरोनोवायरस का वैक्सीन अभी तक नहीं लिया है।

Advertisment

इस बारे में कई फैंस ने जोकोविच के प्रति कोई सहानुभूति नहीं दिखाई है, वहीं बहुत से लोगों का मानना है कि वह यूएस ओपन में भाग लेने के योग्य हैं। विंबलडन के समापन के बाद से ही इस विषय पर सोशल मीडिया पर काफी बहस चल रही है। वहीं, जोकोविच के अधिकांश साथी खिलाड़ी या तो वैक्सीन का समर्थन कर रहे हैं या इस मुद्दे पर चुप रहना पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने इस सर्बियाई खिलाड़ी का पक्ष लिया है।

एक ट्वीट में किसी फैन ने पूछा की क्या कोई जोकोविच के साथ खड़ा है तब जॉन इस्नर ने 21 बार के मेजर चैंपियन को अपना समर्थन दिया।

ट्वीट में लिखा था कि , "क्या कोई एक्टिव टेनिस प्लेयर अमेरिका को जोकोविच को खेलने की अनुमति देने के लिए आग्रह करेगा।?

Advertisment

इसपर जॉन ने लिखा कि, "हाँ, यह पागलपन है, इस चीज की वजह से वह इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे।"

जोकोविच को टूर्नामेंट से निकाला गया बाहर 

जोकोविच आगामी यूएस ओपन में प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे क्योंकि यूएस देश के नियमों में विदेशी यात्रियों को उनके सीमाओं में प्रवेश करने के लिए कोविड वैक्सीन लगाने की आवश्यकता होती है।

Advertisment

विंबलडन की सफलता के बाद सर्बियाई ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि उन्होंने कोविड वैक्सीन लेने के बारे में नहीं सोचा है, और जब तक यह प्रतिबंध हटा नहीं लिया जाता है, तब तक वह यूएस ओपन में भाग नहीं लेंगे।

उन्होंने कहा कि, "मैंने वैक्सीन नहीं ली है और न ही मैं वैक्सीन लेने पर कोई योजना बना रहा हूँ। तो मेरे लिए सबसे अच्छी खबर यही होगी की वह यह प्रतिबंध हटा दें ताकि मैं उस टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकूँ। हालांकि यह छूट देना इतना भी आसान नहीं।"

General News