in

नोवाक जोकोविच रिकॉर्ड सातवीं बार साल के अंत में वर्ल्ड नंबर-1

जोकोविच ने पेरिस मास्टर्स फाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली।

Novak Djokovic. (Photo Source: AP)
Novak Djokovic. (Photo Source: AP)

सर्बिया के दिग्गज पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शनिवार को पेरिस मास्टर्स के फाइनल में जगह बनाने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। जोकोविच ने इस जीत के साथ यह सुनिश्चित कर लिया कि वह रिकॉर्ड सातवीं बार वर्ष का अंत वर्ल्ड नंबर 1 रहते हुए करेंगे। इससे पहले पूर्व अमेरिकी दिग्गज खिलाड़ी पीट सेम्प्रास ने छह बार साल का अंत शीर्ष स्थान पर रहते हुए किया था।

नोवाक जोकोविच ने बयां की अपनी खुशी

यूएस ओपन के फाइनल में हार झेलने के बाद जोकोविच ने सात हफ्ते का ब्रेक लिया हुआ था। लेकिन जोकोविच ने कहा कि शीर्ष स्थान पर कब्जा करने और रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही वे इस हफ्ते कोर्ट पर वापस आए। नोवाक जोकोविच ने  कहा, “इस पूरे हफ्ते यही मेरा लक्ष्य था। मुझे नंबर 1 के रूप में सीजन खत्म करने पर बहुत गर्व है। यह सपने जैसा है क्योंकि बचपन में सेम्प्रास मेरे प्रेरणास्रोत थे। उन्होंने मुझे टेनिस में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।”

फेडरर के रिकॉर्ड भी तोड़ चुके नोवाक जोकोविच

इस साल मार्च में नोवाक जोकोविच ने स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर का सर्वकालिक सबसे ज्यादा हफ्तों तक नंबर 1 पर रहने का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। एक साल में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने पर जोकोविच ने कहा, “इन उपलब्धियों के बारे में सोचना मेरे लिए कठिन है क्योंकि मैं अभी भी एक सक्रिय खिलाड़ी हूं। संभवतः जब मैं संन्यास ले लूंगा तो इन सब उपलब्धियों को अच्छी तरह समझ पाऊंगा।”

यूएस ओपन फाइनल का होगा रिपीट

नोवाक जोकोविच ने सेमीफाइनल में पोलैंड के ह्यूबर्ट हर्काज के खिलाफ 3-6, 6-0, 7-6(5) से जीत दर्ज की। अब फाइनल में उनका सामना रूस के डेनियल मेदवेदेव से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को मात दी। मेवदेव ने यह मुकाबला 6-2, 6-2 से जीता और इसके साथ ही अब यह फाइनल यूएस ओपन फाइनल का रिपीट होगा।

Dwayne Bravo ( Image Credit: Twitter)

ड्वेन ब्रावो बोले, फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा, आप मुझे अपने आस-पास जरूर देखेंगे

Team India (Image Credit: Twitter)

आईपीएल और इंटरनेशनल टी-20 कप के बीच एक छोटा ब्रेक अच्छा होता : भरत अरुण