Advertisment

नोवाक जोकोविच ने निक किर्गियोस को हराकर जीता विम्बलडन 2022 मेंस सिंगल का खिताब

नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2022 में निक किर्गियोस को हराकर अपना 21वां ओवरऑल ग्रैंड स्लैम और लगातार चौथा विंबलडन खिताब जीत लिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Novak Djokovic ( Image Credit: Twitter)

Novak Djokovic ( Image Credit: Twitter)

नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2022 में निक किर्गियोस को हराकर अपना 21वां ओवरऑल ग्रैंड स्लैम और लगातार चौथा विंबलडन खिताब जीत लिया है। सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी, जो पहले 2022 ऑस्ट्रेलियन ओपन से चूक गए थे, ने विजयी वापसी की और किर्गियोस को 4-6, 6-3, 6-4, 7-6 (3) से हराया।

Advertisment

इस प्रकार जोकोविच को अपना सातवां सिंगल खिताब और 21वां ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता। इसके साथ ही वह पीट सम्प्रास, फेडरर और ब्योर्न बोर्ग के साथ लगातार चार विंबलडन खिताब जीतने वाले चौथे पुरुष टेनिस खिलाड़ी भी बने। वह अब राफेल नडाल से सिर्फ एक ग्रैंड स्लैम से पीछे हैं, जिनके पास 22 ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड है।

ऑस्ट्रेलियन ओपन में शामिल नहीं हो सके

हालांकि, जीत के बावजूद जोकोविच सोमवार को रैंकिंग में नंबर 7 पर रहे, क्योंकि विंबलडन ने रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने के अपने फैसले के कारण किसी भी रैंकिंग अंक की गणना नहीं की।

Advertisment

विम्बलडन का खिताब जीतने के बाद नोवाक जोकोविच ने कहा कि यह टाइटल मेरे जीवन में खास समय में आया है। 9 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम करने वाले जोकोविच इस बार टूर्नामेंट में शामिल नहीं हो सके थे, क्योंकि उन्हें कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगाई थी। हालांकि मेडिकल छूट दिए जाने के बाद वे ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, लेकिन विवाद के बाद उनका वीजा रद्द कर दिया गया। उनके वीजा पर 3 साल के लिए बैन लगा दिया गया।

जीत के भावुक हुए जोकोविच ने कहा कि यह कोई संयोग नहीं है कि विम्बलडन की मेरे जीवन और करियर में इतनी प्रांसगिक है। राहत की बात है कि मैंने इस साल क्या किया। यह निश्चित रूप से मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

General News