Advertisment

Wimbledon 2022: आठवीं बार विम्बलडन के फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, खिताबी मुकाबले में निक किर्गियोस से होगा सामना

विम्बलडन 2022 के मेंस सिंगल सेमीफाइन में शुक्रवार को नोवाक जोकोविच ने कैमरून नोरी को हराकर आठवीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

author-image
Justin Joseph
New Update
Novak Djokovic ( Image Credit: Twitter)

Novak Djokovic ( Image Credit: Twitter)

विम्बलडन 2022 के मेंस सिंगल सेमीफाइन में शुक्रवार को दुनिया के नंबर एक नोवाक जोकोविच ने ब्रिटेन के कैमरून नोरी को हराकर आठवीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। जोकोविच ने पहला सेट हारने के बाद अगले तीनों सेटों में कैमरून को मात दी। टॉप सीड जोकोविच ने दो घंटे 34 मिनट तक चले इस मुकाबले में को अपने नाम किया।

Advertisment

नोरी ने पहले सेट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 2-6 से जोकोविच को मात दी। हालांकि इसके बाद जोकोविच ने अगले तीन सेट 6-3, 6-2, 6-4 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। जोकोविच अब लगातार चौथा और ओवरऑल सातवां विम्बलडन खिताब जीतने से एक कदम दूर हैं। अगर वह फाइनल जीत जाते हैं तो राफेल नडाल के 22 ग्रैंड स्लैम खिताब के पास पहुंचने की कोशिश में अपना 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतेंगे।

पहले सेट गंवाने के बाद जोकोविच ने की वापसी

ब्रिटेन के कैमरून नोरी ने प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाते हुए मैच में 1-0 की बढ़त ली। हालांकि, जोकोविच ने वापसी करते हुए दूसरा सेट जीतकर मैच 1-1 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद के दोनों सेट जीतकर जोकोविच ने नोरी को परास्त किया।

Advertisment

अब जोकोविच का फाइनल में सामना ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से होगा, जिन्हें राफेल नडाल के चोट के कारण सेमीफाइनल मैच से हटने के बाद सीधे फाइनल में एंट्री मिल गई।

इस जीत के साथ जोकोविच ने अपने 32वें ग्रैंड स्लैम फाइनल में प्रवेश किया। इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा रोजर फेडरर 31, राफेल नडाल 30, इवान लेंडल 19 और पीट सैप्रांस ने 18 बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाई है।

General News