Advertisment

राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में 6वीं बार बनाई जगह, इतिहास रचने से एक कदम दूर

पूर्व विश्व नंबर 1 स्पेन के राफेल नडाल ने माटेओ बेरेटिनी को सेमीफाइनल में मात देकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बना ली है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rafael Nadal enters Australian Open 2022 final. (Photo Source: Twiter)

Rafael Nadal enters Australian Open 2022 final. (Photo Source: Twiter)

स्पेन के राफेल नडाल ने शुक्रवार को इटली के माटेओ बेरेटिनी को 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 के फाइनल में जगह बनाई। इसके साथ ही नडाल के पास अपना 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के सुनहरा मौका है, जिससे वे ओपन एरा में पुरुष एकल में सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकॉर्ड बना लेंगे। फिलहाल, नडाल, नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर तीनों 20 ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम कर चुके हैं।

Advertisment

राफेल नडाल ने सेमीफाइनल में बढ़िया आगाज करते हुए जल्दी ही दो सेट की बढ़त बना ली, जिसमें उन्होंने लंबी रैलियों के दौरान अक्सर बेसलाइन के अंदर एक पोजीशन लेते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी बेरेटिनी के खिलाफ अंक बटोरे। इस रणनीति ने नडाल को सेट एक और दो में शुरुआती ब्रेक दिलाए, जिससे विश्व नंबर 7 बेरेटिनी को मैच में पकड़ बनाने के बेहद कम मौके मिले।

बेरेटिनी ने अंततः एक लय पकड़ी और अपनी सर्व पर लगातार 23 अंक जीतकर उन्होंने मुकाबले को चौथे सेट में जाने के लिए मजबूर कर दिया। हालांकि, नडाल ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए जीत पर मुहर लगा ही दी। यह नडाल के करियर की 500वीं हार्ड-कोर्ट मैच जीत थी।

फाइनल में पहुंचने पर राफेल नडाल की प्रतिक्रिया

Advertisment

अपने छठे ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में जगह बनाने के बाद राफेल नडाल काफी भावुक नजर आए। 35 वर्षीय नडाल ने कहा, "डेढ़ महीने पहले मुझे नहीं पता था कि क्या मैं आगे टेनिस खेल पाऊंगा। तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं बस मैच का आनंद लेना चाहता था और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहता था।"

नडाल ने आगे कहा, "मेरे लिए ऑस्ट्रेलियन ओपन ही सब कुछ है, यह शानदार टूर्नामेंट है। अभी सब  मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि 2009 में यहां एक बार खिताब जीत चुका हूं, लेकिन 2022 में इसे जीतने का एक और मौका मिलेगा, इसके बारे में मैंने नहीं सोचा था। मैं आज की अपनी जीत का जश्न मनाने की कोशिश करूंगा और फिर कल के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ देने की तैयारी करूंगा।"

यहां देखिए राफेल नडाल का मैच पॉइंट

Advertisment

नडाल का फाइनल में मुकाबला रूस के डेनियल मेदवेदेव से होगा जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में स्टेफैनो सिसिपास को मात दी। राफेल नडाल का मेदवेदेव के खिलाफ हेड-टू-हेड रिकॉर्ड अच्छा है, जहां उन्होंने रूसी खिलाड़ी के खिलाफ 3 मैचों में जीत दर्ज की है वहीं एक में उन्हें हार मिली है।

General News