in

“राफेल नडाल ने आज तक कोई रैकेट नहीं तोड़ी लेकिन लोग ज्यादातर हमारी तरह हैं” जॉन मैकेनरो

नडाल इस खेल के सबसे प्रतिष्ठित और इज्जतदार खिलाड़ी हैं। उन्हें फ्रेंच ओपन में अविश्वसनीय 14 खिताब जीतने के लिए जाना जाता है।

Rafael Nadal. (Photo Source: Twitter)
Rafael Nadal. (Photo Source: Twitter)

जॉन मैकेनरो टेनिस में सबसे प्रसिद्ध बैड बॉय के नाम से जानें जाते हैं और उनका मानना ​​है कि राफेल नडाल जैसे आज के सुपरस्टार “अविश्वसनीय रूप से अच्छे” हैं – और जरूरी नहीं कि वह किसी अच्छे तरीके में अच्छे हो।

नडाल इस खेल के सबसे प्रतिष्ठित और इज्जतदार खिलाड़ी हैं। उन्हें फ्रेंच ओपन में अविश्वसनीय 14 खिताब जीतने के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही नडाल को उनके फैंस के साथ अच्छे बर्ताव के लिए भी जाना जाता है और उतनी ही तारीफ की जाती है।

22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन को लेकर एक फैक्ट यह है कि उन्होंने अपने करियर में कभी भी एक रैकेट नहीं तोड़ा है। यह एक विशेषता उनके चाचा टोनी नडाल द्वारा उनमें झलकती है। उन्हें ऐसा लगता था कि ऐसा बर्ताव पूरी तरफ से अपमानजनक है और यह दर्शाता है कि आपके अंदर सहनशीलता नहीं है। हालांकि, जॉन मैकेनरो ने इस बात को लेकर अपनी दूसरी राय बना रखी है। 

जॉन अपनी डाक्यूमेंट्री के लिए द वीक मैगजीन के साथ इंटरव्यू कर रहे थे और उन्होंने बातचीत में कहा कि नडाल नॉर्मल खिलाड़ियों से अलग हैं। टेनिस जैसे खेल में जहां फैंस के साथ खिलाड़ियों की भी भावनाएं हमेशा ऊंची होती हैं, मैकेनरो का मानना ​​है कि कई खिलाड़ी ब्योर्न बोर्ग की तरह शांत नहीं बल्कि उनके और जिमी कॉनर्स के जैसे गरम दिमाग के होते हैं।

उन्होंने कहा कि, “आज के समय में खिलाड़ी काफी अच्छे हैं। रफ़ाएल नडाल ने आज तक अपने करियर में गुस्से से कभी रैकेट नहीं तोड़ा है। लेकिन मुझे लगता है कि जब तक टेनिस रहेगा तब तक लोग अपनी गरम दिमाग की भावनाओं को काबू में नहीं रख पाएंगे क्योंकि यह खेल बहुत ही गुस्से वाला है। मैंने बोर्ग के जैसे शांत रहने की कोशिश की थी लेकिन मैं बस कुछ मिनटों तक ही ऐसे रह पाया था। क्योंकि मेरे अंदर ऐसी कोई चीज हैं ही नहीं। “

हालांकि उन्होंने अपने इस रवैये पर लेकर निराशा भी जताई और कहा कि लोग कैसे उन्हें बैड बॉय के नाम से पहचानने लगे थे लेकिन वह टेनिस कोर्ट के अंदर ठीक लगता है क्योंकि वह असल जिंदगी में काफी अच्छे इंसान है।

 

Arshdeep Singh. (Photo Source: First Post)

भुवनेश्वर कुमार ने की अर्शदीप सिंह की तारीफ, कहा उन्हें पता है कि टीम में उन्हें क्या करना है

The Hundred

द हंड्रेड मेन्स 2022: जानें कहाँ होगी लाइव स्ट्रीम, क्या होंगे इस खेल के नियम