Advertisment

चोट के कारण राफेल नडाल विम्बलडन सेमीफाइनल मैच से हटे, निराश मन से सुनाया फैसला

स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने विम्बलडन सेमीफाइनल से हटने का फैसला किया है। ये फैसला उन्होंने पेट में चोट की वजह से लिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rafael Nadal. (Photo Source: Twitter)

Rafael Nadal. (Photo Source: Twitter)

स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने विम्बलडन सेमीफाइनल से हटने का फैसला किया है। ये फैसला उन्होंने पेट में चोट की वजह से लिया। बता दें कि 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल का मुकाबला सेमीफाइनल में निक किर्गियोस से होना था, लेकिन अब उनके हटने के बाद किर्गियोस रविवार को होने वाले फाइनल में सीधे प्रवेश कर गए हैं। नडाल ने साल के पहले दोनों ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन अपने नाम किया था। ऐसे में विम्बलडन में भी उन्हें प्रबल दावेदार माना जा रहा था।

Advertisment

नडाल के पेट की एक मसल में 7 मिलीमीटर का टीयर है यानी उनके पेट की एक मांसपेशी 7 मिलीमीटर तक फट गई है। अमेरिका के टेलर फ्रिटंज के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान नडाल चोटिल हो गए थे। स्थिती ऐसी थी कि लगा वो मुकाबला बीच में छोड़ देंगे। उनके पिता ने भी मैच छोड़ने का इशारा किया था। लेकिन नडाल ने हार नहीं मानी। उन्होंने मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

राफेल नडाल ने अपनी चोट की गंभीरता को देखते हुए विम्बलडन से हटने का चुनौतीपूर्ण फैसला लिया। उन्होंने कहा कि, ' मैं इस दर्द के साथ दो मैच जीतने की कल्पना नहीं कर सकता। मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज टाइटल के बजाय खुशी है, हालांकि हर कोई जानता है कि मैंने कितना प्रयास किया क्योंकि मैं दो तीन महीने के लिए खेल से बाहर होने का जोखिम नहीं उठा सकता।'

निक किर्गियोस पहुंचे फाइनल में

Advertisment

स्पेनिश खिलाड़ी नडाल के हटने के बाद ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस रविवार को होने वाले फाइनल में पहुंच गए हैं। उनकी भिड़ंत दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा, जो नोवाक जोकोविच और कैमरून नारी के बीच खेला जाएगा।

महिला एकल के फाइनल में जब्योर-रयबकिना ने बनाई जगह

वहीं महिला एकल के फाइनल में ओन्स जब्योर और एलेना रयबकिना ने प्रवेश कर लिया है। दोनों के बीच 9 जुलाई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ओन्स ने तात्जाना मारिया को 6-2, 3-6, 6-2 से हराया, जबकि एलेना ने सिमोना हालेप को 6-3, 6-3 से मात दी।

General News