Laver Cup : करियर के आखिरी मैच में फेडरर बनाएंगे नडाल के साथ जोड़ी

लेवर कप में दिग्गज टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर और सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले राफेल नडाल एक साथ मेन्स डबल्स में खेलेंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Roger Federer

Roger Federer ( Image Credit: Twitter)

लंदन में होने वाले लेवर कप टूर्नामेंट में दुनिया के दिग्गज टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर और सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले राफेल नडाल एक साथ मेन्स डबल्स में खेलेंगे। वह लेवर कप के सिंगल मुकाबले में नहीं उतरेंगे। फेडरर के लिए यह आखिरी टूर्नामेंट का अंतिम मैच होगा। 20 ग्रैंड स्लैम अपने नाम करने वाले रोजर फेडरर टीम यूरोप के लिए खेलेंगे।

Advertisment

राफेल नडाल और फेडरर की जोड़ी का सामना टीम वर्ल्ड के खिलाड़ी फ्रांसेस टियाफो और जैक सॉक से होगा। फेडरर को उनके पिछले मैच में पोलैंड के ह्यबर्ट हूरकैज के हाथों विंबलडन क्वार्टरफाइनल में हार मिली थी। इसके बाद वह घुटने की समस्या के कारण कोर्ट से लंबे समय तक दूर रहे।

दोनों खिलाड़ियों ने दी प्रतिक्रिया

फेडरर ने कहा कि, 'मैं नहीं जानता कि मैं ठीक से खेल पाउंगा या नहीं, लेकिन कोशिश जरूर करूंगा। यह एक अलग अनुभव है। मैं नडाल को अपनी टीम में देखकर और उनके खिलाफ नहीं खेलकर खुश हूं।'

वहीं नडाल ने कहा कि, 'वह अपने स्विस प्रतिद्वंद्वी के साथ एक 'अविस्मरणीय' मैच का इंतजार कर रहे। उन्होंने कहा, ''मेरे टेनिस करियर के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी अब खेल को अलविदा कह रहे हैं। यह क्षण मुश्किल होगा। मैं उनके साथ खेलने के लिए बहुत उत्साहित और आभारी हूं।'

शेड्यूल-

Advertisment

23 सितंबर एकल कैस्पर रूड बनाम जैक सॉक
23 सितंबर एकल स्टेफानोस सितसिपास बनाम डिएगो श्वार्ट्जमैन
23 सितंबर एकल एंडी मरे बनाम एलेक्स डी मिनौर
24 सितंबर युगल फेडरर-नडाल बनाम सॉक-टियाफो

कौन-कौन खेलेगा टीम यूरोप से

लेवर कप 2022 के लिए टीम यूरोप की ड्रीम लाइन-अप तैयार है। टेनिस के बिग फोर राफेल नडाल, रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच और एंडी मरे टीम यूरोप के लिए एक साथ नजर आएंगे। ये चारों खिलाड़ी टेनिस के सबसे सफल खिलाड़ी रहे हैं। पिछले 76 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में से इन चारों ने मिलकर 66 ग्रैंड स्लैम जीते हैं।

नडाल ने 22, जोकोविच ने 21, फेडरर ने 20 और मरे ने 3 ग्रैंड स्लैम जीता है। इन्हीं चारों में से किसी एक खिलाड़ी ने 2003 से लेकर अब तक विंबलडन का खिताब जीता है। वहीं फरवरी 2004 से लेकर फरवरी 2022 के बीच लगातार 18 सालों में इन्हीं चारों में से कोई खिलाड़ी टॉप पोजिशन पर रहा है।

General News