विम्बलडन 2022 के महिला एकल फाइनल में शनिवार को एलेना रिबाकिना ने तीसरी वरीयता प्राप्त ट्यूनिशिया की ओन्स जैब्यूर को हराकर पहली बार ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता। वह ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली कजाकिस्तान की पहली टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने फाइनल मुकाबले में ओन्स जैब्यूर को 3-6, 6-2, 6-2 से हराया।
17वीं वरीयता प्राप्त रिबाकिना ने ऑल इंग्लैंड क्लब में अपनी सात जीत में केवल दो सेट गंवाए। रिबाकिन जो पिछले महीने 23 साल की हो गईं, 2011 में 21 वर्षीय पेट्रा क्वितोवा के बाद विम्बलडन खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र की महिला हैं।
पहला सेट गंवाने के बाद रिबाकिना ने की जोरदार वापसी
रिबाकिन ने सेंटर कोर्ट पर जैब्यूर के खिलाफ जोरदार खेल का प्रदर्शन दिखाया। जैब्यूर ने पहले सेट में अच्छी शुरुआत की और 17वीं वरीयता प्राप्त रिबाकिना के खिलाफ 3-6 से बढ़त बनाई। लेकिन खेल में अभी बहुत कुछ होना बाकी था। एलेना रिबाकिना ने जबरदस्त वापसी की और दूसरे सेट में जैब्यूर को मात देते हुए उसे अपने नाम किया। अब मुकाबला बराबरी पर आ गया।
अगले सेट में रिबाकिना ने जैब्यूर की सर्विस को तोड़ा और 6-2 से सेट अपने नाम किया। इस तरह उन्होंने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया। रुस में जन्मी रिबाकिना 2018 के बाद से कजाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, जिस देश ने उनके करियर के लिए आर्थिक मदद करने की पेशकश की थी।
इस पर विम्बलडन के दौरान काफी चर्चा भी हुई, क्योंकि ऑल इंग्लैंड क्लब ने यूक्रेन पर हमले के कारण रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया था। एलेना की विश्व रैंकिंग 23 है।