यूएस ओपन में नहीं खेलेंगी सानिया मिर्जा, चोट के कारण नाम लिया वापस

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने आगामी यूएस ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। इसके पीछे उन्होंने चोट को कारण बताया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sania Mirza

Sania Mirza ( Image Credit: Twitter)

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने आगामी यूएस ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। इसके पीछे उन्होंने चोट को कारण बताया है। उन्होंने बताया कि दो हफ्ते पहले कनाडा में उन्हें चोट लगी थी, लेकिन उन्हें एहसास नहीं था कि चोट इतनी गंभीर होगी।

Advertisment

सानिया ने जब स्कैन कराया तो चोट की गंभीरता का पता चला और उन्हें ठीक होने में कई सप्ताह लग सकते हैं। इसलिए सानिया मिर्जा ने टूर्नामेंट से पीछे हटने का फैसला किया। इससे पहले उन्होंने रिटायरमेंट लेने के संकेत दिए थे, लेकिन अब उनके संन्यास के प्लान में बदलाव हो सकता है।

यहां देखिए सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में क्या लिखा

भारतीय टेनिस स्टार ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि, नमस्कार दोस्तों, एक अपडेट। मेरे पास अभी बहुत अच्छी खबर नहीं है। मैं दो सप्ताह पहले कनाडा में खेलते समय चोटिल हो गई थी। उस वक्त मुझे एहसास नहीं हुआ कि चोट इतनी गंभीर है। जब कल मेरा स्कैन हुआ तो पता चला कि दुर्भाग्य से मैंने अपनी कोहनी का एक टिसू चोटिल कर लिया है, जो मांसपेशियों को हड्डी से जोड़ता है।'

उन्होंने आगे लिखा कि, मैं कुछ हफ्ते टेनिस से दूर रहूंगी और यूएस ओपन से हट रही हूं। यह बहुत अच्छा नहीं है और यह बहुत खराब समय है। इससे मेरा रिटायरमेंट का प्लान बदलेगा, लेकिन मैं इसके बारे में आपको अपडेट देती रहूंगी।'

Advertisment

publive-image

बता दें कि सानिया मिर्जा के लिए साल 2022 कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन से लेकर विंबलडन और फ्रेंच ओपन में कोई बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। यूएस ओपन में उम्मीद लगाई जा रही थी कि वह अच्छा करेंगी और फिर संन्यास लेंगी। लेकिन इस टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उनके इस उम्मीद को भी झटका लगा है।

Sania Mirza General News India