विम्बलडन 2022 के मिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल में हारने के बाद भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का टूर्नामेंट में सफर अब समाप्त हो गया है। बुधवार को हुए मुकाबले में गत चैंपियन नील स्कूपस्की और देसिरा क्राव्स्की की जोड़ी ने सानिया मिर्जा और मेट पाविक की जोड़ी को हराया। इस हार के बाद सानिया मिर्जा का ग्रासकोर्ट में ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया।
अपने करियर का आखिरी विम्बलडन खेल रही सानिया मिर्जा पहली बार मिक्स्ड डबल्स में सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद अपने साथी मेट पाविक के साथ विपक्षी जोड़ी के खिलाफ 6-4, 5-7, 4-6 से हार गईं। बता दें कि भारतीय टेनिस स्टार ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह मौजूदा सत्र के अंत में खेल से संन्यास ले लेंगी। उनके आखिरी मैच को देखने के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी पहुंचे थे।
गैब्रिएला डाब्रॉस्की और जॉन पीयर्स की जोड़ी को हराकर सेमीफाइनल में थी बनाई जगह
इससे पहले सानिया और मेट पाविक की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गैब्रिएला डाब्रॉस्की और जॉन पीयर्स की जोड़ी को 6-4, 3-6, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले सानिया मिर्जा 2017 में किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची थीं।
सानिया मिर्जा इससे पहले महिला सिंगल्स के पहले राउंड में लूसी हरडेका से हारकर बाहर हो गई थी। उनके पास मिक्स्ड डबल्स में करियर में आखिरी बार स्लैम जीतने का मौका था। मिर्जा मिक्स्ड डबल्स में विम्बलडन के अलावा बाकी तीनों ग्रैंड स्लैम का टाइटल जीत चुकी है।
वह 2021 में मिक्स्ड डबल्स के तीसरे दौर में हारकर बाहर हो गई थीं। इससे पहले 2017 में उन्होंने मिक्स्ड डबल्स में खेला था, लेकिन तब भी वह बाहर हो गई थीं, जबकि 2016 में उन्हें दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था।