यूएस ओपन 2022 में महिला एकल के लिए विश्व की नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक और ओंस जेबुअर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इगा स्वियातेक ने इस मैच में अपना दम दिखाया और ओंस जेबुअर को हराकर यूएस ओपन का खिताब जीत लिया है। इसके साथ ही उन्होंने इतिहास भी रच दिया है, दरअसल वह पहली बार यूएस ओपन चैंपियन बनी हैं। उनकी झोली में 2 फ्रेंच ओपन के साथ एक यूएस ओपन भी आ चुका है और यह उनके करियर का तीसरा ग्रैंड स्लैम टाइटल है।
इगा ने अपने मैच में शुरुआत से ही जेबुअर पर अपना दबदबा बना रखा था और पहले सेट को आसानी से जीता था। वहीं, दूसरे सेट में उन्हें कड़ी टक्कर मिली लेकिन एक चैंपियन की तरह उन्होंने उस सेट में भी बढ़त बनाई और अपना पहला यूएस ओपन खिताब जीता। यह मैच स्वियातेक ने 6-2,7-6 (5) के अंतर से जीता है। इसके साथ ही स्वियातेक इस साल 7 टूर्नामेंट के साथ 38 मैच जीत चुकी हैं। ओंस जेबुअर और स्वियातेक एक दूसरे से पाँच बार भीड़ चुकी हैं जिसमें स्वियातेक ने 3 बार जीता और जेबुअर को बस 2 जीत मिली है।
वेस्टर्न और सदर्न ओपन में मिली थी हार
विश्व की नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक को अमेरिका की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी मैडिसन कीस से वेस्टर्न और सदर्न ओपन (सिनसिनाटी ओपन) के तीसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था। मैडिसन कीस ने इगा स्वियातेक पर सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई थी। लेकिन वह विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी क्यों हैं ये उन्होंने यूएस ओपन में जीत कर सबको बता दिया।
शनिवार को अपना पहला यूएस ओपन खिताब जीतने के बाद, इगा स्वियातेक ने कहा कि वह जीत से थोड़ी "हैरान" थीं और कहा कि उनके लिए "स्काई इज द लिमिट"।
उसने मैच के बाद प्रेसर में कहा कि, "सीजन की शुरुआत में, मुझे एहसास हुआ कि शायद डब्ल्यूटीए इवेंट्स में मेरे कुछ अच्छे (हार्ड-कोर्ट) परिणाम हो सकते हैं। मैंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में भी जगह बनाई थी। लेकिन मुझे यकीन नहीं था कि मैं वास्तव में उस स्तर की हूँ की मैं ग्रैंड स्लैम जीत जाऊँगी। खासकर यूएस ओपन जहां सतह इतनी तेज है।"