in ,

ऋषभ पंत की जान बचाने वाले ड्राइवर सुशील मान को सम्मानित करेगा राजमार्ग मंत्रालय

शुक्रवार की सुबह ऋषभ पंत का दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कार एक्सीडेंट हो गया था

Susheel Kumar and Rishabh Pant (Image Credit- Twitter)
Susheel Kumar and Rishabh Pant (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत जिनका 30 दिसंबर शुक्रवार की सुबह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कार एक्सीडेंट हो गया था, उस हादसे के बाद सुशील मान ने पंत की काफी मदद की थी जो दुर्घटना के वक्त रोड की दूसरी तरफ गाड़ी चला रहे थे।

बता दें कि एक्सीडेंट के बाद सुशील ने बड़ी समझदारी से काम लिया और जैसे ही देखा कि क्रिकेटर की कार में आग लगने वाली है तो वह उसी समय सड़क के दूसरी ओर पहुंच गए।

इसके बाद सुशील मान ने ऋषभ पंत का सड़क पर भिखरा हुआ सामान कंडक्टर की मदद से उठाया और बाद में पंत को वापस कर दिया। तो वहीं सुशील के इस काम की वजह से अब उन्हें राजमार्ग मंत्रालय सम्मानित करेगा।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने दी जानकारी

बता दें कि भारत के स्टार क्रिकेटर की कार दुर्घटना के बाद मदद करने वाले लोगों के लिए उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने घोषणा की है कि सुशील के साथ-साथ अन्य सभी लोग जिन्होंने दुर्घटना के बाद पंत की सहायता की, उन्हें भारत सरकार के राजमार्ग मंत्रालय की गुड सेमेरिटन योजना के तहत सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा।

दूसरी तरफ पंत के एक्सीडेंट को लेकर सुशील मान ने हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के अनुसार कहा, उसने हमें अपनी मां का नंबर दिया। हमने उन्हें फोन किया लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ था। एम्बुलेंस 15 मिनट के बाद आई और हम उसमें सवार हो गए।

सुशील मान ने आगे जानकारी दी कि, उसके पैसे सड़क पर बिखर गए थे, जिसे बाद में हमने उठाया और उसे सौंप दिया। उसे हमने अपने हाथों में ले लिया और हमने उससे पूछा कि क्या वह कार में अकेला था, उसने कहा कार में और कोई नहीं है। उसका चेहरा खून से लथपथ था और उसके कपड़े फटे हुए थे और उसकी पीठ पर खरोंच थी। वह घबरा रहा था और लंगड़ा रहा था।

 

आधी रात को सामने आई ऋषभ पंत के दिमाग और रीढ़ की MRI स्कैन रिपोर्ट, हुए चौंकाने वाले खुलासे

Babar Azam (Image Credit- Twitter)

‘ये कोई तरीका नहीं है’ पत्रकार पर भड़के बाबर आजम, रिएक्शन हुआ वायरल, देखें वीडियो