in

भारतीय क्रिकेट टीम के ट्रेनर निक वेब ने पद छोड़ने का किया फैसला

निक वेब ने इसकी घोषणा इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए की।

Nick Webb. (Photo by Hagen Hopkins/Getty Images)
Nick Webb. (Photo by Hagen Hopkins/Getty Images)

टी20 विश्व कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक और झटका लगा है। भारतीय टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच निक वेब ने टी 20 विश्व कप 2021 के बाद अपने पद से हटने का ऐलान किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर पद छोड़ने की घोषणा की, जिसमें उन्होंने कहा कि साल में 5 से 8 महीने घर से दूर नहीं रहना चाहते हैं और अब अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहते हैं।

2019 में हुए थे नियुक्त

बीसीसीआई ने शंकर बसु के कार्यकाल के समाप्त होने के बाद 2019 में निक वेब को टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में नियुक्त किया था। हालांकि अब निक वेब ने कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है, क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण अपने परिवार से बहुत लंबे समय तक दूर रहना उनके लिए मुश्किल हो रहा है।

निक वेब ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ कई तस्वीरें साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा कि यह फैसला आसान नहीं रहा, लेकिन अंत में मुझे अपने परिवार को पहली प्राथमिकता देनी है। उन्होंने कहा कि हो सकता है भविष्य में कोविड प्रतिबंधों में ढील दी जाए, लेकिन मेरा परिवार से दूर रहना मुश्किल हो रहा है और इसलिए मैंने इस कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।

भारतीय टीम के साथ काम करना सम्मानजनक

उन्होंने कहा मैं नहीं जानता कि भविष्य में चीजें कैसी होंगी, लेकिन मैं उत्साहित हूं। मैं भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर मार्गदर्शन करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। मैं खुद को सम्मानित महसूस करता हूं कि मुझे भारत और भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने का गौरव मिला। हमने इस दौरान एक टीम के रूप में बहुत कुछ हासिल किया है और विकसित किया है।

उन्होंने कहा कि एक टीम के रूप में हमने इतिहास रचा, हमने मैच जीते और हम मैच हारे। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन हमने कई चुनौतियों का सामना करते हुए हर दिन प्रतिस्पर्धा करने की इच्छा के साथ कार्य किया है। यही चीजें इस टीम को स्पेशल बनाती है।

Everest Premier League ( Image Credit: Twitter)

EPL 2021 : ग्लेडियेटर्स पर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंची पोखरा राइनो

Shaheen Afridi (Source: Twitter)

इंग्लैंड क्रिकेट काउंटी मिडलसेक्स के लिए खेलेंगे शाहीन अफरीदी