वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद टीम इंडिया 6 अगस्त 2023 को जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में खेलने वाली हैं। सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारतीय टीम 150 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्व पीछा करने में नाकाम रही। जिसके चलते रोमांचक मुकाबले में भारत को 4 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
इस बीच दूसरे मुकाबले में कैरेबियन टीम से टक्कर लेने के लिए पूरी तरह तैयार हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम को लेकर पूर्व क्रिकेटर, वसीम जाफर ने दूसरे मुकाबले में ईशान किशन की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका देने की बात कह कर सभी को हैरान कर दिया है। ईशान ने पहले वनडे मुकाबले में महज छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। हालांकि ईशान का प्रदर्शन वनडे सीरीज में शानदार था, लेकिन उस फॉर्म को टी-20 सीरीज में जारी रखने में ईशान असफल रहे।
मैं यशस्वी जयसवाल को टी-20 टीम में देखना चाहता हूं - वसीम जाफर
शानदार अंदाज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल का प्रदर्शन कैरेबियन टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज बेहतरीन रहा है। जायसवाल ने पहले ही टेस्ट में शतक जड़कर अपनी क्लास दुनिया को दिखा दी है। वहीं आईपीएल 2023 में जयसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 मैचों में 163.61 की स्ट्राइक रेट के साथ 48.07 की औसत से 625 रन बनाए।
इसके साथ ही जायसवाल टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। हालांकि शानदार टेस्ट सीरीज के बावजूद जायसवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। हालांकि पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पूर्व इंडियन क्रिकेटर वसीम जाफर ने जायसवाल को लेकर बड़ी बात कही हैं।
दरअसल क्रिकइंफो से बात करते हुए जाफर ने कहा कि "जायसवाल को दूसरे मैच में ओपनर के तौर पर खिलाना चाहिए। मैं यशस्वी जायसवाल को टीम में देखना चाहता हूं। मुझे लगता है कि ईशान किशन की जगह जायसवाल को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। ईशान किशन की टी-20 फॉर्म मुझे चिंतित करती है। पिछली 15 पारियों में उन्होंने 40 का स्कोर भी नहीं बनाया है, स्ट्राइक रेट भी बहुत कम है. तो, यह चिंता का विषय है। ऐसे मौके पर जायसवाल को मौका क्यों नहीं दिया जाए उनका आईपीएल में बहुत अच्छा रहा था।"
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
That's good 👍👍
— Mohit Thakur 🚩🚩🚩 (@Mohitthakurg) August 6, 2023
He deserves to play ahead of Ishan Kishan in T20Is. Kishan's T20I career has been pathetic so far.
— Khush (@JalsaKaroYaar) August 6, 2023
Hope he plays and open in place of GILL 🤞🤞🔜
— Krickstar (@GsskorwaKorwa) August 6, 2023
W move
— 𝚁𝚞𝚗 𝙼𝚊𝚌𝚑𝚒𝚗𝚎⚡ (@82off52) August 6, 2023
Totally agree 👍
— Raj... (@raj_shorts) August 6, 2023
Him in place of shubham gill in world cup.
— Ajeet Yadav (@SavageAjeet) August 6, 2023
how some mi Fans are still defending ishan in t20is 🤐
— Rahul (@cyre4321) August 6, 2023
Back him he will do wonders
— Dipanjan Chatterjee (@I_am_DipC) August 6, 2023