वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ 5 सबसे सफल और 2 असफल भारतीय कप्तान

द्रविड़ की कप्तानी में खेले गए 9 मैचों में भारत को  5 जीत और 4 हार देखने को मिली है।

5. राहुल द्रविड़

5 सबसे सफल कप्तान 

सौरव गांगुली के नेतृत्व में भारत ने 17 मैच खेले, जिसमें 7 जीत और 10 हार मिली। 

4. सौरव गांगुली

सचिन के नेतृत्व में भारत ने 21 मैच खेले हैं जिसमें 8 में जीत, 11 में हार और 2 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।

3. सचिन तेंदुलकर

अज़हरुद्दीन के नेतृत्व में भारत ने 25 मैच खेले, जिसमें 9 जीते और 16 हारे हैं। 

2. मोहम्मद अज़हरुद्दीन

धोनी की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 11 बार जीता और 7 बार हारा है।

1. एमएस धोनी

2 असफल कप्तान 

2. कपिल देव

उनके नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 13 मुकबलों में बस 4 मैच जीते हैं। 

1. सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर की कप्तानी में भारत ने 7 मैचों में बस 4 मैच जीते हैं और 3 हारे हैं।  

बुरी खबर: एशिया कप 2023 से बाहर हुआ टीम इंडिया का यह प्लेयर! 

Learn more