WPL 2024 का आगाज 23 फरवरी से हो चुका है। इस टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला रॉयल चैलजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (RCB-W vs DC-W) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में आरसीबी की जॉर्जिया वेयरहैम (Georgia Wareham) ने एक ऐसा कैच पकड़ने की कोशिश की जैसा आईपीएल में एबी डिविलियर्स पकड़ चुके हैं।
बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने शानदार शुरुआत की। लैंनिंग के आउट होने के बाद कैप्सी और शेफाली ने तेजी से रन बनाते हुए स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान शेफाली वर्मा ने एक शानदार शॉट मारा, लेकिन जॉर्जिया ने बेहतरीन फील्डिंग करती हुई शॉट को बाउंड्री पार नहीं जाने दी।
मैच के दौरान जॉर्जिया ने की शानदार फील्डिंग
दरअसल, मैच का 11वां ओवर बैंगलोर के लिए नादिन डी क्लार्क डालने आई। इस ओवर की तीसरी गेंद पर शेफली ने मिड विकेट कंट्री की ओर एक शानदार शॉट खेला। शेफाली के बैट से गेंद अच्छी तरह लगी और गेंद बाउंड्री पार जा ही रही थी कि जॉर्जिया ने हवा में छलांग लगाते हुए गेंद को पकड़कर मैदान में फेक दिया। जॉर्जिया के इस प्रयास के चलते टीम का 4 रन बचाए।
देखें वीडियो
Georgia Wareham's sensational piece 😍 of fielding in #RCBvDC 👏👏 #TATAWPL #TATAWPLonJioCinema #TATAWPLonSports18 #HarZubaanParNaamTera#JioCinemaSports #CheerTheW pic.twitter.com/adIYKNlM8a
— JioCinema (@JioCinema) February 29, 2024
इसके बाद इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जॉर्जिया के इस प्रयास को देखकर फैंस को एबी डिविलियर्स की याद आ गई। जब उन्होंने आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के एलेक्स हेल्स को आउट करने के लिए मिड-विकेट बाउंड्री लाइन पर ऐसा ही अद्भुत कैच पकड़ा था। उन्होंने एक हाथ से हवा में उड़ते हुए बाउंड्री से बाहर जा रही गेंद को कैच में तब्दील किया था। यह कैच आईपीएल इतिहास के बेस्ट कैच में गिना जाता है।