Advertisment

WPL में स्मृति मंधाना और PSL में बाबर आजम की कितनी है सैलरी?

Smriti Mandhana in WPL and Babar Azam in PSL- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का नेतृत्व स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) कर रही है। मंधाना की सैलरी पीएसएल (PSL) में बाबर आजम (Babar Azam) के मुकाबले में बहुत ज्यादा है।

author-image
Joseph T J
New Update
Mandhana

Smriti Mandhana

WPL 2024 की शुरुआत 23 फरवरी से होने जा रही है। इस लीग का पहला फेज बैंगलोर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा फेज दिल्ली में खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का नेतृत्व स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) कर रही है। मंधाना की सैलरी पीएसएल (PSL) में बाबर आजम (Babar Azam) के मुकाबले में बहुत ज्यादा है। मंधाना को बैंगलोर ने 3.4 करोड़ में टीम में शामिल किया था। 

Advertisment

मंधाना का पहला सीजन अच्छा नहीं गुजरा 

डब्ल्यूपीएल शुरू होने से पहले स्मृति मंधाना एक बार फिर से चर्चा में बनी हुई है। इस बार उन्होंने कोई भी नहीं बनाया फिर भी छाई हुई हैं। आरसीबी का कप्तानी कर रही स्मृति मंधाना का पिछला सीजन कुछ खास अच्छा नहीं गुजरा था। मंधाना और मैनेजमेंट को पूरी उम्मीद है कि इस सीजन उनका बल्ला जमकर बोलेगा। 

बाबर आजम ने पूरे 10 हजार रन 

Advertisment

वहीं अगर पीएसएल की बात करें तो बाबर आजम पेशावर जाल्मी के कप्तान है। उनके बल्ले से इस लीग में भी रनों का बौछार हो रहा है। बीते दिन ही उन्होंने सबसे तेज 10000 टी20 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके बावजूद बाबर की पीएसएल के सैलरी मंधाना के काफी कम है। बाबर को इस लीग में 1.23 करोड़ ही मिलते हैं। 

स्मृति मंधाना के लिए पिछला सीजन औसतन भी खराब गुजरा था। मंधाना ने 8 मैचों में एक भी अर्धशतक लगाने में कामयाब नहीं हो सकी थी। उन्होंने 8 मैचों में 149 रन ही बनाए थे। 

 

Smriti Mandhana