WPL 2024 में रविवार को खेले गए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के मुकाबले में दिल्ली की टीम ने जीत हासिल करके अंक तालिका पर पहले नंबर पर पहुंच गई। इस मुकाबले में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने 55 रन बनाकर अपने नाम एक उपलब्धि हासिल कर ली। वह टी20 में 9000 रन पूरी करने वाली खिलाड़ी भी बन गई।
मैग लैनिंग ने पूरे किए 9000 रन
ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान और दिग्गज बैटर लैनिंग ने 289 पारियों में 9000 का आंकड़ा पूरा कर लिया। टी20 क्रिकेट में लैनिंग के नाम 3 शतक और 67 अर्धशतक दर्ज है। लैनिंग ने यह उपलब्धि 289 पारियों में पूरा किया। जबकि बेथ मूनी ने 9000 रन बनाने के लिए 299 पारियां खेलनी पड़ी थी। उनके बाद लिस्ट में न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स हैं। जो क्रमशः 297 और 323 पारियों में 9 हजार रन पूरा की।
ऑस्ट्रेलिया को दिला चुकी है पांच वर्ल्ड कप
आपको बता दें कि मैग लैनिंग ने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मैग लैनिंग ने ऑस्ट्रेलिया को पांच वर्ल्ड कप में जीत दिलाया है। लैनिंग इस महीने 32 साल की होने जा रही है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 132 मैचों में 3405 रन बनाए।