WPL 2024: श्रेयंका पाटिल को बीच मैच में मिला शादी का प्रपोजल, साथी खिलाड़ियों की भी छूट गई हंसी

Marriage proposal for Shreyanka Patil - बैंगलोर की टीम ने शुरुआत के 3 मुकाबले में 2 मुकाबलों में जीत हासिल कर ली है। इसके साथ वो टेबल टॉपर भी है।

author-image
Joseph T J
New Update
rcb

Marriage proposal for Shreyanka Patil

WPL 2024 का आगाज 23 फरवरी से हो चुका है। इस सीजन रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का शुरुआत अच्छा रहा है। बैंगलोर की टीम ने शुरुआत के 3 मुकाबले में 2 मुकाबलों में जीत हासिल कर ली है। इसके साथ वो टेबल टॉपर भी है। इस लीग के दूसरे मुकाबले के दौरान आरसीबी की खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) को शादी का ऑफर किया गया। 

Advertisment

श्रेयंका को मिला शादी का प्रपोजल

इस मैच में बैंगलोर की पारी के दौरान स्टैंड्स में बैठे फैंस ने एक प्लेकार्ड ले रखा था, जिसमें लिखा था क्या तुम मुझसे शादी करोगी श्रेयंका पाटिल। कैमरामैन ने जब प्लेकार्ड पर फोकस करने के बाद आरसीबी की डग आउट की तरफ फोकस किया तो खिलाड़ी मुस्कुराते नजर आएं। जिसके बाद डगआउट में इसकी चर्चा भी होने लगी। 

श्रेयंका के लिए अब तक अच्छा नहीं गुजरा डब्ल्यूपीएल 2024

श्रेयंका के लिए यह सीजन अब तक कुछ खास नहीं गुजरा है। श्रेयंका इस सीजन ना तो गेंद से ज्यादा विकेट चटकाने में सफल हो रही है और ना ही बल्ले से रन बन रहे हैं। उम्मीद है कि श्रेयंका वापसी करेगी और आरसीबी को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। 

Advertisment
WPL 2024