in

WWE के 3 रियल लाइफ कपल्स, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे

बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस WWE रोस्टर के दो टॉप सुपरस्टार हैं।

1. WWE Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस

Real Life Couples Of WWE You Didn't Know
Becky Lynch & Seth Rollins (image twitter)

Real Life Couples Of WWE You Didn’t Know About: बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस WWE रोस्टर के दो टॉप सुपरस्टार हैं। साथ ही वह WWE के सबसे प्रसिद्ध रियल लाइफ कपल में से एक हैं। दोनों ने साल 2019 में एक दूसरे को डेट किया और उसी साल अगस्त में सगाई कर ली। दिसंबर 2020 में, लिंच ने बेटी को जन्म दिया। इसके करीब छह महीने बाद दोनों ने शादी कर ली। लिंच और रॉलिंस दोनों 2022 Royal Rumble कार्ड पर थे।

सैथ रॉलिंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस का सामना किया था और DQ के जरिए जीत हासिल की थी। लेकिन टाइटल रोमन के पास गया। मैच के बाद रेंस ने रॉलिंस की कुर्सी से पिटाई भी की थी। इस बीच, लिंच ने डूड्रॉप के खिलाफ अपने Raw विमेंस टाइटल को डिफेंड किया और मैच में जीत हासिल की थी।

Sunil Gavaskar सुनील गावस्कर

‘बुढ़ापे में गावस्कर सठिया गया है’ सचिन तेंदुलकर और उमरान मलिक पर दिए इस बयान के बाद ट्रोल हुए पूर्व दिग्गज क्रिकेटर

भारत का बांग्लादेश दौरा

IND vs BAN: तीसरे वनडे में साख बचाने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब-कहां देखें लाइव मैच