Royal Rumble 2023: रॉयल रंबल से पहले WWE स्मैकडाउन पर, ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने बॉबी लैशली पर हमला कर 30-मेन्स रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) मैच में अपनी एंट्री की घोषणा की थी। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में, द बीस्ट ने 12वें नंबर पर प्रवेश किया और रिंग में पहुंचते ही अपने सुपलेक्स से दूसरे रेसलर्स पर कहर बरपाया। इसके बाद WWE यूनिवर्स तब शॉक हुआ जब बॉबी लैश्ले ने 13वें नंबर पर एंट्री की।
मैच के दौरान, बीस्ट इंकारेट ने सैंटोस एस्कोबार, गेबल और एंजेलो डॉकिंस को आते ही रिंग से बाहर कर दिया। लेकिन जैसी ही लैश्ले रिंग में पहुंचे उनकी निगाहें उस इंसान पर थी जिसके वजह से उन्हें अपनी युनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप खोनी पड़ी। इस गुस्से में बॉबी ने लेसनर पर प्रहार किया और मात्र तीन मिनट में ब्रॉक लेसनर रिंग से बाहर हो गए।
ब्रॉक लैसनर के इतने जल्दी एलिमिनेशन ने WWE यूनिवर्स को चौंका दिया। इस आर्टिकल में अब हम बात करेंगे कि ऐसा क्यों हुआ होगा।
# बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar ) के बीच फिर एक फ्यूड को शुरू करना
ब्रॉक लेसनर की वजह से बॉबी लैश्ले को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप हारना पड़ा था, इसलिए WWE यूनिवर्स चाहेगा की दोनों एक बार फिर अपना बदला लेने के लिए आपस में भिड़े। ऐसा लग रहा है कि WWE अपने फैंस को एक बार फिर वह मैच देने की तैयारी कर रहा है जहां लैश्ले और लेसनर एक दूसरे को बुरी तरह धोने वाले हैं।
ऐसा ही रॉयल रंबल में हुआ जब लेसनर तीन मिनट से भी कम में बॉबी लैश्ले के कारण एलिमिनेट हो गए। अब यह देखना है कि WWE कब तक इस स्टोरीलाइन को बढ़ाएगी। क्या वह WrestleMania तक इसे ले जाएगी या बीच में ही इस कहानी का अंत हो जाएगा।