WWE Royal Rumble में इस साल कुछ धमाकेदार मैच हुए थे। बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के मैच में बड़ा ड्रामा किया था और बॉबी ने लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम किया था।
वहीं, दूसरी तरफ सैथ रॉलिंस vs रोमन रेंस के मैच का अंत DQ से हुआ जिसके कारण यूनिवर्सल चैंपियनशिप रेंस के पास ही रही। इसके साथ Raw विमेंस टाइटल मैच में ड्रूड्रॉप को बैकी लिंच से हार का सामना करना पड़ा था। बात करें विमेंस Royal Rumble मैच की तो हमें कई दिग्गज हॉल ऑफ फेमर्स की वापसी देखने को मिली थी। साथ ही ऐज और बेथ फीनिक्स ने द मिज और मरीस के खिलाफ मिक्स्ड टैग टीम मैच में जीत हासिल की।
आइए इस साल के WWE Royal Rumble के 5 सबसे बड़े सवालों पर एक नजर डालते हैं।
5. WWE अब रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच दुश्मनी को कैसे आगे बढ़ाएगा?
सैथ रॉलिंस के खिलाफ टाइटल मैच में रोमन की एक और हार हुई थी। रॉलिंस और रेंस का मैच काफी दिलचस्प था। रॉलिंस ने रेंस को इतना उकसाया कि रोमन ने गुस्से में खुद को डिसक्वालिफाई कर लिया। दोनों सुपरस्टार्स के बीच WWE जल्द एक रीमैच बुक कर सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि WWE आने वाले हफ्तों में रेंस को कैसे दिखाती है?
4. क्या विमेंस Royal Rumble मैच अपने हाइप पर खरा उतरा?
इस साल के विमेंस Royal Rumble मैच को बहुत ही ज्यादा हाइप किया गया था जहां WWE ने कई दिग्गज और हॉल ऑफ फेमर्स सुपरस्टार्स के नामों की घोषणा पहले ही कर दी थी। हालांकि यह मैच फैंस कि उम्मीदों पर खरा उतर नहीं पाया था। दरअसल, साशा बैंक्स और मेलिना ने मैच की शुरुआत की लेकिन ज्यादातर दिग्गज सुपरस्टार्स कम समय तक ही रिंग में टिक पाए। इसी बीच रोंडा राउजी ने धमाकेदार वापसी कर फैंस को सबसे बड़ा सरप्राइज दिया और 4 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते हुए मैच को जीता।
इस साल ने विमेंस Royal Rumble मैच ने फैंस को निराश किया? क्रिएटिव टीम भी मैच को रोमांचक बनाने में चूक गई? दरअसल, मैच बेहतरीन ना होने का कारण रिटायर विमेंस सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने रिंग में लंबे समय के बाद वापसी किया। हालांकि, WWE को कुछ NXT सुपरस्टार्स को भी मैच में जगह देनी चाहिए थी।
3. Royal Rumble में धोखा खाने के बाद पॉल हेमन से कैसे निपटेंगे ब्रॉक लैसनर?
Royal Rumble में ब्रॉक लैसनर ने बॉबी लैश्ले के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी। मैच में लैसनर की जीत की उम्मीद की जा रही थी लेकिन रेंस के कारण लैसनर को अपनी टाइटल गँवानी पड़ी। लैश्ले ने भी अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की। वहीं, पॉल हेमन लैसनर को धोखा देकर रेंस के साथ रिंग छोड़कर चले गए। अब देखना दिलचस्प होगा की Royal Rumble में धोखा मिलने के बाद ब्रॉक लैसनर पॉल हेमन से कैसे निपटेंगे? अचानक इस स्टोरीलाइन ने फैंस को उत्सुक बना दिया है।
2. ओमोस का खराब प्रदर्शन?
इस साल मेन्स Royal Rumble मैच में बिग शो और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे लंबे कद काठी वाले सुपरस्टार की जगह द जाइंट ओमोस ने ली। WWE ने ओमोस को लेकर काफी हाइप बनाया था लेकिन वह सिर्फ चार मिनट तक ही रिंग में टिक पाए।अब सवाल यह है कि WWE ने ओमोस को Royal Rumble मैच में इतना कम समय क्यों दिया?रिज हॉलैंड, ऑस्टिन थ्योरी और बैड बनी जैसे कम अनुभवी सुपरस्टार्स ने ओमोस से बेहतर प्रदर्शन किया। ओमोस को फाइनल फोर में देखने की उम्मीद थी।
1 क्या रोमन रेंस को भी मेन्स Royal Rumble मैच में एंट्री लेनी चाहिए थी?
WWE Royal Rumble के बाद रोमन रेंस काफी चर्चा में हैं। रेंस ने शो की शुरुआत में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच लड़ा लेकिन जिसका अंत DQ के जरिए हुआ जिससे यूनिवर्सल चैंपियनशिप रेंस के पास ही रहेगी। इसके बाद ब्रॉक लैसनर को रेंस के कारण टाइटल गंवाना पड़ा। टाइटल हारने के बाद लैसनर ने रॉयल रंबल मैच में #30 नंबर पर एंट्री की और मैच जीतकर WrestleMania में मेन इवेंट मैच में अपनी जगह बनाई। इससे साफ लग रहा की लैसनर, रेंस से अपनी हार का बदला लेना चाहते हैं।क्या रेंस को भी Royal Rumble मैच में एंट्री करनी चाहिए थी ?
दरअसल, रेंस को मैच में #30 नंबर पर एंट्री लेकर लैसनर से एलिमिनेट होना चाहिए था। जिससे उनके बीच फ्यूड और बड़ा हो जाता। WrestleMania के मेन इवेंट मैच में हम इन दो सुपरस्टार्स को फिरसे भीड़ते देखेंगे।