WWE का प्रभाव हम सभी के ऊपर बचपन से रहा है। सभी ने कभी न कभी तो WWE के मूव्स का इस्तेमाल किसी दोस्त या भाई बहन पर किया ही होगा। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन और अंडरटेकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने हमारे दिलों पर राज किया है और अब तक हम इन्हें टीवी पर देखना पसंद करते हैं।
ऐसे मे हम इस आर्टिकल में उन मूव्स के बारे में बात करेंगे जो आपने कभी न कभी अपने करीबी लोगों पर इस्तेमाल किया है। गा।
# चोकस्लैम (Chokeslam)
WWE के दिग्गज अंडरटेकर को शायद ही कोई नहीं जानता होगा। वह अपने पसीने छुड़ा देने वाले एंट्री और चोकस्लैम के लिए जानें जाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि, द बिग शो द अंडरटेकर की तुलना में बेहतर चोकस्लैम देते हैं।
इस मूव के बारे में बात करें तो यह थोड़ा मुश्किल सा मूव है और हर कोई इसे पर्फेक्शन के साथ नहीं कर पाता। इसमें आपको अपने सामने वाले को लगभग 10 फिट तक ऊपर उठाकर जोर से नीचे पटकना है। यह मूव सिर्फ अंडरटेकर ही लगाते थे लेकिन जब बिग शो ने अंडरटेकर को उनका ही मूव जोर से लगाया था तब सब उनके इस मूव को देखकर चौंक गए थे।