Advertisment

WWE में Roman Reigns के अगले दुश्मन के बारे में आई बुरी खबर

Roman Reigns: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के पिछले हफ्ते के ऐपिसोड में ड्राफ्ट (Draft 2023) की शुरूआत हुई, रोमन ब्लू ब्रांड का हिस्सा हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
wwe The Bloodline Roman Reigns Salary and Net Worth Royal Rumble 2023

Roman Reigns Salary and Net Worth

Roman Reigns: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के पिछले हफ्ते के ऐपिसोड में ड्राफ्ट (Draft 2023) की शुरूआत हुई, जिसमें यह साफ हो गया कि रोमन रेंस (Roman Reigns) ब्लू ब्रांड का हिस्सा रहेंगे। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि ट्राइबल चीफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स (AJ Styles) को चैलेंज कर सकते हैं। हालांकि, नई आई रिपोर्ट में इस खबर का खंडन किया गया है।

Advertisment

दरअसल, एंकल की चोट के कारण इन-रिंग एक्शन से 4 महीने दूर रहने वाले पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने पिछले हफ्ते कंपनी में वापसी की है। वापसी के बाद स्टाइल्स और उनके ग्रुप द OC को Draft के जरिए SmackDown ने चुना था। एक स्पोर्ट्स कंपनी के अनुसार, WWE की क्रिएटिव टीम ने रोमन रेंस के लिए कुछ प्लान बनाए हैं, लेकिन उसमें फिनोमिनल वन शामिल नहीं हैं।

आइए जानें क्या है प्लान?

SmackDown में रोमन रेंस के लिए WWE ने कुछ अलग ही प्लान बनाए हैं, लेकिन रोमन को लेकर जुड़ी खबर का खंडन भी किया गया है। यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि एजे स्टाइल्स, रोमन रेंस की वर्ल्ड चैंपियनशिप के अगले चैलेंजर हो सकते हैं। लेकिन हमें क्रिएटिव टीम के सूत्र या यूं कहें की एक मेंबर ने बताया कि यह आइडीया शायद वाहियात है।

Advertisment

ट्रिपल एच ने कुछ ही हफ्ते पहले नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का ऐलान करने के साथ ही यह साफ कर दिया था कि रोमन रेंस जिस ब्रांड में Draft नहीं होंगे, उसका हिस्सा यह वर्ल्ड चैंपियनशिप बनेगी। ट्राइबल चीफ अब SmackDown में हैं, इसलिए रेड ब्रांड शो को नया वर्ल्ड चैंपियन मिलना लगभग तय हो चुका है।

WWE की चैंपियनशिप के नामों में हो सकता है बड़ा बदलाव

कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि क्रिएटिव टीम चैंपियनशिप्स के नामों में भी बदलाव कर सकती है। बैकस्टेज खबर के अनुसार, कंपनी जल्द ही नए टैग टीम चैंपियनशिप्स को सबके सामने ला सकती है। Draft के बाद दोनों ब्रांड्स के लिए अलग-अलग चैंपियनशिप होंगी। सभी चैंपियनशिप्स में Raw और SmackDown की ब्रांडिंग को हटाया जा सकता है, ताकि टाइटल्स दोनों ब्रांड में दिख सके।

General News WWE