Advertisment

WWE Money In The Bank के लिए सामने आए भाग लेने वाले रेसलर्स के नाम, दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर

WWE Money In The Bank : रैसलमेनिया, रॉयल रंबल, समरस्लैम और सर्वाइवर सीरीज़ के साथ-साथ मनी इन द बैंक को WWE के टॉप 5 शो में से एक माना जाता है

author-image
Manoj Kumar
New Update
WWE Money In The Bank WWE

WWE Money In The Bank : रैसलमेनिया, रॉयल रंबल, समरस्लैम और सर्वाइवर सीरीज़ के साथ-साथ मनी इन द बैंक (Money In The Bank) को WWE के टॉप 5 शो में से एक माना जाता है, इस इवेंट में पिछले कुछ वर्षों में कुछ चौंकाने वाले पल आए हैं जो आज तक फैंस के दिमाग में घर कर गए हैं। 

बता दें कि इस साल 2023 के शो के लिए दो बड़े मनी इन द बैंक लैडर मैच निर्धारित हैं, जिसमें WWE सुपरस्टार्स ब्रीफकेस को हथियाने और अगले 12 महीनों में अपनी पसंद की WWE चैंपियनशिप के लिए एक मैच हासिल करने की कोशिश करेंगे। कंपनी आम तौर पर उन्हीं सुपरस्टार को MITB (Money In The Bank) ब्रीफकेस दिलाती है जिन्हें उन्हें पुश देना होता है। इस लिस्ट में लिव मॉर्गन और ऑस्टिन थ्योरी का नाम सबसे आगे है। क्योंकि इन्होंने पिछले कुछ सालों से WWE में अपनी छाप छोड़ी है।

कब होगा मनी इन द बैंक (Money In The Bank) का आयोजन?

WWE मनी इन द बैंक 2023 शनिवार, 1 जुलाई 2023 को होने वाला है। बता दें कि इसी साल WWE ने मनी इन द बैंक को जुलाई में कराने का निर्णय लिया है वरना अक्सर यह मई या जून के महीने में ही आयोजित करवाया जाता है। जैसा कि WWE ने ट्विटर पर पुष्टि की है, यह आयोजन शनिवार, 1 जुलाई 2023 को लंदन, इंग्लैंड में O2 एरिना से होगा। यह पारंपरिक कैलेंडर से पहला WWE प्रीमियम लाइव इवेंट होगा जिसे लंदन में आयोजित किया जाएगा।

WWE ने 'मनी इन द बैंक' (Money In The Bank) के लिए आधिकारिक पोस्टर भी जारी कर दिया है। इस पोस्टर में RAW और SMACKDOWN दोनों ब्रांड के कई सुपरस्टार शामिल हैं।

आइए जानें Money In The Bank के लिए किन रेसलर्स के नाम अब तक सामने आए हैं-

  • रोमन रेंस
  • सेथ रोलिंस
  • केविन ओवेन्स
  • सैमी जेन
  • बियांका बेलेयर
  • रिया रिप्ले
  • कोडी रोड्स
  • ऑस्टिन थ्योरी

क्या रैंडी ऑर्टन करेंगे Money In The Bank में वापसी?

रैंडी ऑर्टन 20 से अधिक सालों से प्रोफेशनल रेसलिंग में हैं और WWE के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। अपनी हालिया चोट के उबरने के बावजूद, रैंडी ऑर्टन लगभग..... पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें। 

WWE