Royal Rumble 2023: WWE का सबसे रोमांचक पे-पर-व्यू इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) सेंट लुइस, मिसौरी में होने वाला है। इस आयोजन में क्लासिक पुरुष और महिला रॉयल रंबल मैचों में 30 पुरुष और महिला सुपरस्टार्स की लड़ाई होगी, जिसमें विजेता को रेसलमेनिया 38 में WWE चैंपियनशिप के लिए एक टाइटल मैच मिलेगा। जैसा कि पहले ही घोषणा की जा चुकी है, रॉयल रंबल 2023 (Royal Rumble 2023) शनिवार, 28 जनवरी को सैन एंटोनियो, टेक्सास के अलामोडोम में होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Men’s Royal Rumble 2023: 30 WWE सुपरस्टार्स जो रॉयल रंबल मैच में एंट्री लेंगे!
Royal Rumble 2023: मेन्स रॉयल रंबल में भाग लेने वाले WWE सुपरस्टार्स
रे मिस्टीरियो अपने बेटे से बदला लेने के लिए तैयार हैं, और उनका मानना है कि रॉयल रंबल जीतना और रैसलमेनिया में जाना उनका आखिरी मकसद है। इस बीच, गुंथर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक अपने पास बरकरार रखा और वह अपनी इस जर्नी में एक रंबल विजेता बनना चाहते हैं।
मेन्स रॉयल रंबल में भाग लेने वाले WWE सुपरस्टार्स
- कोफ़ी किंग्सटन
- रिकोषेट
- बॉबी लैशली
- सेथ रोलिंस
- ऑस्टिन थ्योरी
- बैरन कॉर्बिन
- सैंटोस एस्कोबार
- रे मिस्टेरियो गुंथर
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसी चीजें हैं जो हर रॉयल रंबल मैच में दोहराई जाती हैं। इस आर्टिकल में हम उन 5 चीजों के बारी में बात करेंगे….
# 3 सेकंड के अंदर एलिमिनेट होना
अगर रेसलर्स को रॉयल रंबल जीतकर रेसलमेनिया में एक मेन इवेंट मैच चाहिए तो उन्हें आखिरी तक रिंग में टिकना रहता है। लेकिन, हर साल यह देखा जाता है कि कोई एक रेसलर रिंग में एंट्री लेते ही 3 सेकंड के अंदर एलिमिनेट हो जाता है। इसलिए इस साल देखना दिलचस्प होगा की कौन सा सुपरस्टार इस शर्मनाक रिकार्ड का हकदार होता है।