in

Shayna Baszler का उनकी पूर्व दोस्त ने उड़ाया मज़ाक, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

WWE में Shayna Baszler और Nia Jax अच्छी दोस्त बन गए थीं

Shayna Baszler

Shayna Baszler: पूर्व WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स (Nia Jax) को कंपनी छोड़े काफी समय हो गया है। नाया ने हाल ही में पूर्व NXT विमेंस चैंपियन शेना बैज़लर (Shayna Baszler) पर हास्यपूर्ण तरीके से निशाना साधा है। हालांकि, अभी तक पूर्व टैग टीम चैंपियन का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

नाया जैक्स (असल जिंदगी में लीना फेनेन) को WWE ने नवंबर 2021 में रिलीज कर दिया था। इसके बाद से वो प्रोफेशनल रेसलिंग से दूर हैं। उन्होंने इस साल की शुरूआत में हुए विमेंस Royal Rumble 2023 मैच के लिए स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन (WWE) में वापसी की थी। हालांकि, वो जल्द ही ऐलिमिनेट हो गई थीं। वहीं, शेना बैजलर SummerSlam 2023 में अपनी पूर्व टैग टीम पार्टनर और पूर्व विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी से भिड़ेंगी।

नाया जैक्स के WWE करियर की बात की जाए तो उन्होंने 1 बार Raw विमेंस चैंपियनशिप और दो बार विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप शेना बैज़लर के साथ जीती थी। पूर्व WWE सुपरस्टार ने फैंस के साथ मिलने के दौरान एक हंसने पर मजबूर कर देने वाला दिलचस्प वाक्या पेश किया। उन्होंने शेना की फोटो पर दाढ़ी और मूछ बना दी थी।

देखें यह मजेदार  वीडियो

WWE में Shayna Baszler और Nia Jax अच्छी दोस्त बन गए थीं

शेना बैज़लर को WWE में बहुत ही खतरनाक सुपरस्टार के रूप में जाना जाता है। हालांकि, नाया जैक्स के साथ टीम अप के दौरान उनका एक अलग ही रूप देखने मिला था। दोनों विमेंस टैग टीम चैंपियन भी बनी थी।

शेना ने Metro.co.uk के साथ बात करते हुए नाया जैक्स के साथ अपनी दोस्ती के बारे में कहा,मुझे लगता है कि नाया के साथ मेरी टैग टीम के दौरान सभी को मेरा एक अलग रूप देखने मिला था। मैं सभी के साथ अपने पैर भी जमाने की कोशिश कर रही थी। इस टैग टीम ने मुझे यह करने में बहुत सहूलियत दी थी। आप जब अब मेरे सिंगल्स रन को देखेंगे खास कर जब मैं मेन रोस्टर में आई थी, अभी से उस समय की तुलना में जिस तरह मैं रिंग में जाती थी आज वह अंतर बिल्कुल साफ नज़र आता है।”

लंका प्रीमियर लीग LPL LANKA PREMIERE LEAGUE

देखें: लंका प्रीमियर लीग के LIVE मैच के दौरान मैदान में घुसा 10 फीट लंबा सांप! इस खिलाड़ी को लगा दौड़ने…

India and Pakistan

भारत-पाक मुकाबले से पहले कपिल देव का यह बयान दोनों देशों में क्यों हो रहा वायरल! आखिर क्या है मामला?